प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को भारत के पहले निजी ऑर्बिटल रॉकेट विक्रम-। का वर्चुअल अनावरण किया। इसे स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पेस ने बनाया हैं। इस मौके पर पीएम ने कहा-हमारी Gen-Z दुनिया के लिए प्रेरणा बन रहे हैं। युवा शक्ति का नवाचार, जोखिम लेने की क्षमता और उद्यमशीलता नई बुलंदी छू रही हैं।
विक्रम-। रॉकेट की खासियत क्या हैं?
कार्यक्रम के जनक डॉ.विक्रम साराभाई के सम्मान में इसका नाम रखा गया। यह छोटे उपग्रहो को स्पेस में ले जाएगा। यह 20 मीटर ऊंचा और 1.7 मीटर व्यास वाला हैं। यह कार्बन-कॉम्पोजिट सामग्री से बना हैं। यह 260 से 480 किलो तक भार को ऑर्बिट में ले जाने की हैं। इसे 24 से 72 घंटे के भीतर असॅबल कर लॉन्च किया जा सकता हैं।
[metaslider id="184930"













