रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तीन दिसंबर (बुधवार) को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला दोपहर एक बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों ने मंगलवार को अभ्यास किया गया है।
रांची में हुए पहले हाई-स्कोरिंग मैच को 17 रन से जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब भारतीय टीम की निगाहें इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने पर होंगी, वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम पलटवार करते हुए सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाने की पूरी कोशिश करेगी। डे-नाइट मैच में जमकर चौके-छक्के लगेंगे। अभ्यास के दौरान कोहली ने लंबे शाट लगाए। जबकि रोहित ने ग्राउंड शाट लगाकर अभ्यास किया।
साउथ अफ्रीका के कप्तान ने एक घंटे की बल्लेबाजी:- साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा पहले मैच में बाहर थे।
दूसरे मैच में वो खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसे में अभ्यास में उन्होनें तकरीबन एक घंटे तक बल्लेबाजी की। वहीं पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले टोनी डी जार्जी ने लंबे-लंबे शाट लगाए।
पिच रिपोर्ट:– शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच को आमतौर पर संतुलित माना जाता है। पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है, जिससे एक बार फिर हाई-स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा सकती
है, जैसा कि रांची में देखने को मिला था। गेंदबाजी में शुरूआत में तेज गेंदबाजों को पिच से स्विंग मिल सकती है, जबकि बीच के ओवरों में स्पिनर भी अपना कमाल दिखा सकते हैं।













