गाजियाबाद की चिमेरा सोसाइटी (Aura Chimera Socity) का फ्लैट नंबर 506. यहां अपने किराएदारों से पिछले 6 महीने का बकाया किराया मांगने फ्लैट पर पहुंची मालकिन दीपशिखा शर्मा की उनके ही किराएदार अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता ने हत्या कर दी. अजय और आकृति ने पहले दीपशिखा शर्मा को कुकर से मारा-पीटा और फिर दुपट्टे से गला घोंटकर मार डाला. इसके बाद शव को काटकर छोटे-छोटे सूटकेस में भरकर बेड बॉक्स में छिपा दिया था. इस वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
17 दिसंबर: फ्लैट पर किराया मांगने गईं थी दीपशिखा
दीपशिखा अपने पति उमेश शर्मा के साथ सिहानी गेट इलाके में रहती हैं. यहां से करीब 1 किलोमीटर दूर औरा चिमेरा सोसाइटी है, जिसमें दीपशिखा का एक फ्लैट है, जिसका नंबर है 506. इस फ्टैल को दीपशिखा ने किराए पर दिया हुआ था. जुलाई 2025 से अजय गुप्ता और उसकी पत्नी वहां रह रहे थे, लेकिन 6 महीने का किराया उन्होंने जमा नहीं किया. 17 दिसंबर को दीपशिखा शाम को किराया लेने गईं थी.
रात 11 बजकर 20 मिनट तक नहीं पहुंचीं घर
दीपशिखा रात 11 बजकर 20 मिनट तक किराया लेकर अपने घर नहीं पहुंचीं. जब दीपशिखा नहीं लौटी तो परिवार को टेंशन होने लगी और उन्होंने तलाश शुरू की. परिजन और मेड मिनी दीपशिखा को खोजते-खोजते चिमेरा सोसाइटी पहुंचे और बिल्डिंग के लोगों से दीपशिखा के बारे में जानकारी ली. जब कहीं से कुछ पता नहीं चला तो गार्ड रूम में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. सोसाइटी के CCTV फुटेज में महिला अजय गुप्ता के फ्लैट में जाते हुए दिखाई दी, लेकिन बाहर निकलते हुए नहीं.
भागने की कोशिश, लेकिन पकड़े गए आरोपी
जिसके बाद दीपशिखा के परिजनों को शक हुआ तो वे सीधे अपने फ्लैट पर पहुंचे. काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन उन्होंने दरवाजा खोला ही नहीं. शोर सुनकर मौके पर पड़ोसी भी पहुंच गए, फ्लैट का दरवाजा खटखटाया. भीड़ देखकर अजय और उसकी पत्नी भागने लगे, लेकिन पकड़े गए और पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद दोनों पति-पत्नी को उन्हें सौंप दिए गए. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो सका.
क्या बोली पुलिस…
पुलिस के मुताबिक, किरायेदार दीपशिखा को देख कर बौखला गए. उन्हें अंदर बुलाकर कुकर से हमला किया, बाद में दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी डर गए. उन्होंने शव को धारदार हथियार से काटा और सूटकेस में छोटे टुकड़ों में पैक कर बेड बॉक्स में छिपा दिया. एसीपी नंदग्राम उपासना पांडे ने कहा कि घटना की गहन जांच जारी है.














