रायपुर – स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को सुदृढ़ करते हुए स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद – राष्ट्रीय जैविक तनाव प्रबंधन संस्थान (इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस मैनेजमेंट, आईसीएआर–एनआईबीएसएम), रायपुर, छत्तीसगढ़ में हरित अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान परिसर के खुले एवं अनुपयोगी क्षेत्रों में लगभग 50 अशोक (सराका असोका) के पौधे लगाए गए, जिससे हरित आवरण बढ़ाने और पर्यावरणीय सततता को प्रोत्साहन देने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. पी. के. राय द्वारा पौधारोपण कर किया गया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक एवं स्वच्छता पखवाड़ा के नोडल अधिकारी डॉ. पंकज शर्मा, संयुक्त निदेशक (अनुसंधान), संयुक्त निदेशक (शिक्षा) सहित संस्थान के वैज्ञानिक, अधिकारी, कर्मचारी तथा सहयोगी स्टाफ उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए डॉ. पी. के. राय ने कहा कि वनीकरण जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने, कार्बन उत्सर्जन को कम करने तथा वनों की कटाई से उत्पन्न दुष्प्रभावों को संतुलित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि हरित एवं सतत परिसर न केवल पर्यावरणीय गुणवत्ता में सुधार करता है, बल्कि पारिस्थितिक संतुलन, जैव विविधता संरक्षण और मानव कल्याण में भी सहायक होता है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से लगाए गए पौधों के संरक्षण एवं नियमित देखभाल की सामूहिक जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत एक पूरक गतिविधि के रूप में एकल-उपयोग प्लास्टिक के उपयोग को त्यागने को लेकर जागरूकता भी फैलाई गई। प्रतिभागियों को पर्यावरण-अनुकूल विकल्प अपनाने, जिम्मेदार प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन और स्वच्छ एवं हरित वातावरण बनाए रखने के लिए प्लास्टिक खपत न्यूनतम करने के प्रति संवेदनशील किया गया।
यह हरित अभियान आईसीएआर–एनआईबीएसएम की उपलब्ध हरित भूमि में वृक्षारोपण, क्षतिग्रस्त क्षेत्रों के पुनर्स्थापन तथा पर्यावरण-अनुकूल कार्यप्रणालियों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह पहल स्वच्छ भारत मिशन के व्यापक लक्ष्यों के अनुरूप एक स्वच्छ, हरित और सतत परिसर के निर्माण की दिशा में संस्थान के सतत प्रयासों को और सुदृढ़ करती है।
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आईसीएआर–एनआईबीएसएम में हरित अभियान, 50 अशोक पौधों का रोपण
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.














