भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। प्रतिमा बागरी ने हाल ही में अपनी विधानसभा सीट की एक सड़क का निरीक्षण किया था। अब सीएम मामले में सीएम मोहन यादव ने उनसे सवाल किया है। सीएम मोहन यादव ने उनके पूछा है कि जब सड़क पहले ही अमानक घोषित की जा चुकी थी उसका निरीक्षण क्यों किया।
दरअसल, सतना जिले की पौड़ी मंकरही सड़क से जाते समय मंत्री प्रतिमा बागरी ने अपना काफिला रोकवर सड़क का निरीक्षण किया था। मंत्री ने अपने पैरों से सड़क को दबाया था जिससे उसकी पूरी डामर निकल गई थी। इसका वीडियो ने भी सामने आया था। इस पूरे मामले में मंत्री प्रतिमा बागरी ने इंजीनियर को फटकार लगाई थी और ठेकेदार को हटाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि इस मामले की शिकायत वह विभाग की मंत्री से भी करेंगी।
सुर्खियों में रहती हैं प्रतिमा बागरी
मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री प्रतिमा बागरी सरकार में मंत्री बनने के बाद से ही सुर्खियों में हैं। वह कभी अपने जाति प्रमाण पत्र को लेकर सुर्खियों में रहीं तो कभी उनके भाई और जीजा गांजा तस्करी में गिरफ्तार हुए थे। भाई की की गांजा तस्करी के सवाल ने मंत्री ने मीडिया को फटकार लगाई थी। इस मामले में उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कुछ भी जबरदस्ती की बात करते हो।














