भारत समेत पूरी दुनिया में बीते कुछ समय से भूकंप की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कई देशों में आए भीषण भूकंपों के कारण भारी जनहानि हुई है, जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। इसी कड़ी में सोमवार तड़के भारत के पूर्वोत्तर राज्यों असम और त्रिपुरा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, सबसे पहले त्रिपुरा में भूकंप आया। सोमवार तड़के 3 बजकर 33 मिनट पर गोमती जिले में धरती हिली। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.9 मापी गई। भूकंप का केंद्र धरती से करीब 54 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। हालांकि इस भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
इसके बाद असम में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, असम के मोरीगांव में तड़के 4 बजकर 17 मिनट पर भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 5.1 रिकॉर्ड की गई। इस भूकंप का केंद्र धरती से लगभग 50 किलोमीटर की गहराई में था। झटकों के कारण लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए।
विशेषज्ञों के अनुसार, धरती के नीचे मौजूद टेक्टोनिक प्लेटों की आपसी हलचल और टकराव के कारण भूकंप आते हैं। ऊर्जा के अचानक बाहर निकलने से धरती हिलने लगती है, जिससे भूकंप की घटनाएं होती हैं।














