महाराष्ट्र की 29 नगर पालिकाओं के लिए 15 जनवरी को वोटिंग होगी और नतीजे 16 जनवरी को घोषित किए जाएंगे। बीएमसी चुनाव को लेकर भी सरगर्मी तेज हो गई है। ठाकरे गुट ने स्थानीय निकायों में जीत हासिल करने के लिए अपने सबसे प्रभावशाली नेताओं को मैदान में उतारा है। 40 स्टार प्रचारक सदस्यों की लिस्ट जारी की है। वहीं बीजेपी भी जीत के लिए पूरा जोर लगा रही है। महायुति से अलग होकर अजित पवार भी मैदान में हैं।

मुंबई नगर निगम चुनाव 2026 के लिए सियासी हलचल तेज हो गई है। आर्थिक नगरी मुंबई में नगर निगम चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है। भाजपा, शिवसेना और कांग्रेस समेत सभी दलों ने अपनी-अपनी चुनावी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। वहीं, शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने भी युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। 227 वार्डों के लिए 2516 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं। मतदान 15 जनवरी 2026 को होगा, जबकि मतगणना 16 जनवरी को संपन्न होगी। 2017 में 227 पार्षदों में शिवसेना के 84, भारतीय जनता पार्टी के 82 और कांग्रेस के 31 पार्षद चुने गए थे। सभी दलों ने एड़ीचोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है।

  • 01:54 PM, Jan 06 2026Nanded Elections: नेपोटिज्म के आरोपों से महिला उम्मीदवार नाराजनगर निगम के साथ-साथ BJP ने नगर निगम में भी नेपोटिज्म को बनाए रखा है। BJP ने एक ही परिवार से पति, पत्नी और पिता-पुत्र को मैदान में उतारा है। इससे BJP की महिला उम्मीदवार शैलेजा स्वामी नाराज हैं।
  • 01:52 PM, Jan 06 2026संतोष धुरी BJP में शामिल हुएराज ठाकरे की तारीफ करने के बाद, संतोष धुरी आज अमित साटम की मौजूदगी में BJP में शामिल हो गए। पार्टी में एंट्री आज अंधेरी के पब्लिक रिलेशन ऑफिस में हुई।
  • 11:23 AM, Jan 06 2026Sanjay Raut Live: जब तक मोदी, शाह हैं, तब तक चुनाव आयोग को खत्म कर दोजब तक केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में फडणवीस-शिंदे की सरकार है, चुनाव आयोग उनके हाथों का मोहरा बना रहेगा। इसलिए संजय राउत ने आरोप लगाया है कि आयोग को बर्खास्त कर देना चाहिए।
  • 11:21 AM, Jan 06 2026Jalna Election : शिवसेना ने किया 40 से ज़्यादा सीटों पर जीत का दावापूर्व मंत्री और MLA अर्जुन खोतकर ने दावा किया है कि जालना शहर में शिवसेना शिंदे गुट 40 से ज़्यादा सीटें जीतेगा। उन्होंने इस मौके पर दावा किया है कि हम यह चुनाव विकास के एजेंडे पर लड़ रहे हैं और लोगों ने हम पर भरोसा किया है और नगर निगम की सत्ता भी हमारे हाथ में है।
  • 10:52 AM, Jan 06 2026Raigad News : अगर आप रिश्तेदार ही नहीं बन पाए, तो लोगों से कैसे जुड़ पाएंगे?अंबेपुर विधानसभा क्षेत्र में हुई एक मीटिंग में शिवसेना के जिला प्रमुख राजा केनी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और विकास के खिलाफ स्वार्थी राजनीति का मुद्दा उठाया। उन्होंने सीधा सवाल उठाते हुए कहा, “अगर आप रिश्तेदार ही नहीं बन पाए, तो लोगों से कैसे जुड़ पाएंगे?” उन्होंने विपक्ष की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया।
  • 09:58 AM, Jan 06 2026नामांकन वापस लेनेवालों पर हो केस : MNS शिवसेना यूबीटीठाणे महानगर पालिका में शिंदे सेना के निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवारों को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और उद्धव ठाकरे शिवसेना ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। ठाणे मनपा आयुक्त सौरभ राव को पत्र देकर मनसे ने निर्विरोध चुने गए उम्मीदवारों की ठीक तरह जांच कर निर्णय लेने की मांग की है। इसके साथ ही अविनाश जाधव ने राज्य चुनाव आयुक्त वाघमारे से भी मुलाकात कर मामले की जांच की मांग की है। इसके अलावा मनसे और उद्धव सेना की तरफ से ठाणे पुलिस को संयुक्त पत्र देकर पार्टी का अधिकृत एबी फार्म लेने के बावजूद रुपयों की लालच में उम्मीदवारी वापस लेने वाले के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने की मांग की गई है।
  • 09:32 AM, Jan 06 2026वसई में महायुति के 4 उम्मीदवार आमने-सामनेवसई-विरार मनपा चुनाव में बीजेपी ने शिवसेना की छोड़ी हुई 4 सीटों पर उम्मीदवार उतारे है। वसई-विरार मनपा की 115 सीटों में से 88 पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी, जबकि शिंदे सेना 27 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि, BJP ने शिंदे सेना के छोड़े हुए 2 वॉर्डों में से 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे है। बीजेपी ने 9ब से शिवसेना की अपर्णा खांबे के खिलाफ सुमन सिंह, 16अ में स्वप्निल बांदेकर के खिलाफ नीलेश चौधरी, 16ब में स्नेहल शिंदे के खिलाफ मीरा निकम और 16क में भाविका टेलर के खिलाफ बंटी तिवारी को उतारा है। शिंदे सेना के 4 उम्मीदवारों के खिलाफ उम्मीदवार उतारने पर शिंदे सेना कार्यकर्ताओं में नाराज़गी है।
  • 09:24 AM, Jan 06 2026विपक्ष के कोर्ट जाने पर भी जनादेश ही सर्वोपरि: देवेंद्र फडणवीसमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा, भले ही विपक्षी दल निकाय चुनावों में ‘महायुति’ उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत को चुनौती देने के लिए अदालत का रुख करें, तब भी जनादेश सर्वोपरि होगा। भाजपा और उसके ‘महायुति’ सहयोगियों ने 68 सीट निर्विरोध जीत ली है, जबकि विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ गठबंधन ने उम्मीदवारों को चुनाव से हटने को मजबूर करने के लिए धमकियों और पैसे का इस्तेमाल किया। मनसे ने शनिवार को कहा, वह ‘महायुति’ उम्मीदवारों के निर्विरोध चुनाव को कोर्ट में चुनौती देगी। चंद्रपुर में एक रोड-शो के दौरान फडणवीस ने कहा, वे बेशक अदालत जा सकते हैं, लेकिन जनता की अदालत ने हमें चुना है।
  • 09:09 AM, Jan 06 2026उद्धव ने 29 बागियों को पार्टी से निकालाबीएमसी चुनाव में पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले बागियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। उद्धव ठाकरे ने बगावत करने वाले 29 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पिछले ढाई दशक से बीएमसी की सत्ता पर काबिज रही शिवसेना (अविभाजित) के सामने इस बार काफी चुनौती है। बीजेपी और शिंदे सेना को टक्कर देने के लिए उद्धव और राज ठाकरे ने बीएमसी चुनाव में गठबंधन किया है। लेकिन टिकट नहीं मिलने से नाराज कई नेता बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार बन गए हैं। इन्हें पार्टी से बाहर किया गया है, उनमें चंद्रशेखर वायंगणकर भी शामिल हैं। इस प्रभाग में विधायक वरुण सरदेसाई के करीबी हरि शास्त्री को टिकट दिया गया है, जबकि वायंगणकर का समर्थन एमएलसी अनिल परब कर रहे थे। इसको लेकर सरदेसाई और परब में विवाद भी हुआ था। वायंगणकर ने निर्दलीय फॉर्म भरा है। पार्टी के समझाने के बाद भी टिकट वापस नहीं लिया।
  • 09:01 AM, Jan 06 2026’उनके घोषणा पत्र से हिंदू-हिंदुत्व गायब’एकनाथ शिंदे सेना के महासचिव और पूर्व सांसद राहुल शेवाले ने उद्धव सेना और मनसे के घोषणा पत्र को 2017 का कॉपी पेस्ट करार दिया। उन्होंने कहा कि उद्धव सेना
    और MNS के घोषणापत्र में हिंदुत्व और हिंदू पूरी तरह से गायब हैं। हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब के नाम के आगे से हिंदू हृदयसम्राट हटा दिया गया है, इसकी वजह यह है कि
    एक विशेष समुदाय को उनको खुश करना है, ताकि उनके वोट इन्हें मिल सकें। इन्होंने वोट पाने के लिए बालासाहेब के विचारों का खून कर दिया है। पूरे घोषणापत्र में मराठी शब्दों से ज्यादा इंग्लिश शब्दों का इस्तेमाल किया गया है और इस पर राज ठाकरे की क्या भूमिका है? उन्हें यह साफ करनी चाहिए। शेवाले ने कहा कि वचननामे में भले ही बालासाहेब ठाकरे का फोटो लगाया गया हो, लेकिन उसमें उनकी आत्मा नहीं है। बालासाहेब ठाकरे का सम्मान और आदर नहीं करने वाले उद्धव सेना-मनसे और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस का यह वचननामा शिवसैनिकों और मराठी आदमी को गहरी पीड़ा देने वाला है।
  • 08:50 AM, Jan 06 2026मुंबई का महापौर ‘वंदे मातरम’ बोलने वाला ‘मराठी मानुष’ होगा : शाइना एनसीशिवसेना प्रवक्ता शाइना एनसी ने कहा कि मुंबई का महापौर वह होगा, जो ‘मराठी मानुष’ होगा और ‘वंदे मातरम’ बोलेगा। शायना एनसी ने कहा कि ‘महायुति’ की राजनीति ‘मुंबई पहले’ के सिद्धांत पर आधारित है। उन्होंने कहा, ‘मुंबई का महापौर वही होगा, जो ‘वंदे मातरम’ बोलेगा। महायुति का महापौर वही होगा, जो शहर से प्रेम करता हो और उसके विकास की कामना करता हो तथा वह एक मराठी मानुष भी हो।’ शिवसेना की प्रवक्ता ने विपक्ष पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया। मुंबई में चुनाव के नजदीक आने के साथ ही अगले महापौर को लेकर बहस और भी तीखी होती जा रही है। शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके चचेरे भाई महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने दावा किया है कि मुंबई का महापौर एक मराठी होगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक रैली के दौरान घोषणा की थी कि मुंबई का महापौर मराठी हिंदू होगा।
Advertisement Carousel
Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031