भुवनेश्वर : ओडिशा के रायगड़ा जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक स्कूल में चार छात्रों के बुरी तरह से जल जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि छात्र तरल रासायनिक पदार्थ को लेकर एक्सपेरिमेंट कर रहे थे, इसी दौरान घटना हुई। इस एसिड से लगी आग में चारों छात्र बुरी तरह झुलस गए। एक छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह घटना मुनिगुडा पुलिस थाना की सीमा के तहत एक सरकारी स्कूल के पास हुई। वहीं छात्रों के माता-पिता का आरोप है कि आरोपी छात्र ने ज्वलनशील तरल पदार्थ उनके बच्चों पर फेंका और उसे आग लगाई। चौंका देनेवाली बात है जिस छात्र ने छात्रों पर केमिकल फेंका, वह पांचवी क्लास में पढ़ता है।
रायगढ़ा के कलेक्टर आशुतोष कुलकर्णी ने कहा कि घटना स्कूल के पास एक निर्माणाधीन स्थल पर हुई। उन्होंने हैरानी जताई कि 5वीं कक्षा के छात्र ने ज्वलनशील पदार्थ कैसे खरीदा। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि आरोपियों ने चारों छात्रों को निशाना बनाते हुए पेंट थिनर फेंका।
एक्सपैरिमेंट कर रहे थे छात्र
कुलकर्णी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता अब बच्चों को बचाना है। उन्होंने बताया कि जो चार बच्चे जले हैं, उनमें से तीन 7वीं कक्षा में पढ़ते हैं और एक पांचवीं क्लास का छात्र है। एसपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है। छात्र जिज्ञासावश पेंट को पतला करने के लिए इस्तेमाल होने वाले विलायक (थिनर) से आग लगाने का एक्सपेरिमेंट कर रहे थे। इसी दौरान वे बुरी तरह जल गए।
यूट्यूब वीडियो से सीखा केमिकल बनाना
बच्चों का रायगड़ा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक बच्चे की हालत गंभीर है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना सोमवार दोपहर को हुई जब बच्चे स्कूल परिसर में खेल रहे थे। एक बच्चे ने वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से थिनर के आग पकड़ने के बारे में सीखा था।
पीड़ित बच्चे की मां ने बताई आंखोंदेखी
जिज्ञासावश बच्चों ने प्रयोग किया। एक बच्चे ने आग पर बड़ी मात्रा में थिनर डाल दिया, और अचानक आग उनके कपड़ों में लग गई, जिससे वे घायल हो गए। मुनिगुड़ा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक छात्र की मां ने बताया कि स्कूल के चपरासी के बेटे ने चार छात्रों को बुलाया, उन पर पतला तरल पदार्थ डाला और आग लगा दी। चारों छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मेरे बेटे की हालत गंभीर है। खबर मिलते ही मैं तुरंत अस्पताल पहुंची और देखा कि मेरा बेटा गंभीर हालत में है।














