अमेरिका की केल्सी मिकेलसन ने दावा किया कि वह बिना शारीरिक संबंध बनाए गर्भवती हो गई थीं. हालांकि, वो शादी से पहले संबंध बनाने के बिल्कुल खिलाफ थीं. इस घटना को कई लोगों ने ‘इमैक्युलेट कंसेप्शन’ यानी चमत्कारिक गर्भधारण तक कह दिया, लेकिन इसके पीछे विज्ञान से जुड़ा एक लॉजिकल कारण मौजूद है.
ये तो हम सब जानते हैं कि इंसान का जन्म एक स्त्री और पुरुष के मिलन से होता है. पर क्या ये संभव है कि कोई स्त्री बिना उस मिलन के ही प्रेग्नेंट हो जाए? अमेरिका की एक महिला की लोगों को बहुत हैरान कर रही है क्योंकि वो बिना संबंध बनाए ही प्रेग्नेंट हो गई, वो भी जब वो सिर्फ 17 साल की थी. जब उनके घर में इसके बारे में पता चला तो हंगामा मच गया. कोई इस बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं था कि बिना रोमांस के ही वो प्रेग्नेंट हो गई हैं. डॉक्टर ने जांच के बात प्रेग्नेंसी की वजह बताई जिसने सभी को चौंका दिया.
द सन की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की केल्सी मिकेलसन ने दावा किया कि वह बिना शारीरिक संबंध बनाए गर्भवती हो गई थीं. हालांकि, वो शादी से पहले संबंध बनाने के बिल्कुल खिलाफ थीं. इस घटना को कई लोगों ने ‘इमैक्युलेट कंसेप्शन’ यानी चमत्कारिक गर्भधारण तक कह दिया, लेकिन इसके पीछे विज्ञान से जुड़ा एक लॉजिकल कारण मौजूद है. केल्सी अब 34 साल की हैं और अमेरिका के यूटा के सेंट जॉर्ज की रहने वाली हैं. जब वो 17 साल की थीं, तब बिना संबंध बनाए ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. उन्होंने बताया कि 15 साल की उम्र में उन्हें एहसास हुआ कि उनके प्राइवेट पार्ट की ओपनिंग असामान्य रूप से बहुत छोटी है. हालत इतनी गंभीर थी कि वह पीरियड्स के दौरान टैम्पॉन तक का इस्तेमाल नहीं कर पाती थीं. डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि ओपनिंग पर हाइमन की अतिरिक्त स्किन के कारण रुकावट है. डॉक्टर ने कहा कि इससे स्वास्थ्य पर कोई सीधा खतरा नहीं है, लेकिन शारीरिक संबंध बनाना संभव नहीं होगा. डॉक्टर ने 18 साल की उम्र में हाइमेनेक्टॉमी नाम की सर्जरी करवाने की सलाह दी. केल्सी की मां इस सर्जरी के लिए तैयार थीं.
बिना संबंध बनाए प्रेग्नेंट हुई लड़की
16 साल की उम्र में केल्सी की मुलाकात जेक से हुई. उन्होंने जेक को अपनी शारीरिक स्थिति के बारे में सब कुछ बता दिया, जिसे जेक ने स्वीकार कर लिया. दोनों के बीच कभी भी संबंध नहीं बने. हालांकि, एक रात दोनों के बीच नॉन-पेनेट्रेटिव इंटीमेसी हुई. इसके कुछ समय बाद केल्सी के पीरियड्स लेट हो गए. जब देरी बढ़ती गई तो उन्होंने प्रेग्नेंसी टेस्ट किया. टेस्ट तुरंत पॉजिटिव आ गया. हैरानी में उन्होंने अलग-अलग तरह के 10 और टेस्ट खरीदे, लेकिन सभी पॉजिटिव निकले. जब वह मां के साथ डॉक्टर के पास पहुंचीं, तब तक वह करीब दो महीने की गर्भवती थीं. डॉक्टरों ने बताया कि बिना पेनिट्रेशन के भी गर्भधारण संभव है, क्योंकि शुक्राणु शरीर के बाहर से भी अंदर जाकर एग तक पहुंच सकते हैं. यही केल्सी के साथ हुआ. इस खबर ने केल्सी की जिंदगी को मुश्किल बना दिया. दोस्त और परिवारवाले उनकी बातों पर यकीन ही नहीं कर रहे थे.
2009 में दिया पहली बेटी को जन्म
समय के साथ परिवार ने सच्चाई को स्वीकार किया. गर्भावस्था के दौरान केल्सी ने खुद को प्रसव के लिए तैयार किया और धीरे-धीरे ओपनिंग को फैलाने की प्रक्रिया अपनाई. 6 महीने की गर्भावस्था में केल्सी और जेक ने शादी कर ली ताकि बच्चा विवाह के भीतर पैदा हो. तब जाकर उन्होंने पहली बार अपने पति के साथ संबंध बनाए जो उनके लिए बेहद दर्दनाक साबित हुआ. साल 2009 में उन्होंने बेटी को जन्म दिया. हालांकि, डिलीवरी नॉर्मल हो गई पर वो भी बेहद मुश्किल काम था. मगर डिलीवरी के बाद हाइमन की स्किन अपने आप हट गई और फिर केल्सी के लिए स्थिति सामान्य हो गई. आगे चलकर उनके 4 और बच्चे हुए और आज कपल के कुल 5 बच्चे हैं.














