रायपुर, नगर निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक गुरूवार शाम पांच बजे महापौर मीनल चौबे की अध्यक्षता में निगम मुख्यालय में आयोजित होगी। बैठक में शहरवासियों से सीधे जुड़े पानी, स्वच्छता, पुनर्वास, नगरीय सुविधाओं और प्रशासनिक मामलों पर व्यापक चर्चा होगी। गर्माी के मौसम को देखते हुए दूषित जल की समस्या और नागरिकों को पर्याप्त व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की कार्ययोजना प्रमुख एजेंडे में शामिल हैं। इसके साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण में रायपुर को शीर्ष स्थान दिलाने के लिए जोनवार रणनीति पर भी किया जाएगा। बैठक से कई अहम नीतिगत और व्यावहारिक निर्णय निकलने की संभावना हैं, जिनका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा।
पुनर्वास और शुल्क वृद्धि क प्रस्ताव: खालसा स्कूल के सामने टूटी दुकानों से प्रभावित 69 लोगों के पुनर्वास पर चर्चा होगी। प्रभावितों को क्रिस्टल आर्किट में व्यवस्थापन देने पर सहमति बनने की संभावना हैं। इसके साथ ही शहर में लगने वाले मीना बाजार, डिज्रीलैंड सहित अन्य अस्थायी बाजारों के शुल्क में वृद्धि का प्रस्ताव भी एमआइसी के समक्ष रखा जाएगा। इन निर्णयों से नगरीय राजस्व और व्यवस्थापन व्यवस्था पर असर पडऩा तय माना जा रहा हैं।














