नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड Oppo ने भारत में अपना नया स्मार्टपोन Oppo Reno 15C 5G लांच कर दिया है। फोन में 50MP का कैमरा, 7000mAh बैटरी मिलती है। वहीं फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करने वाली 7,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन की कीमत की बात करें तो Oppo Reno 15C 5G के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपए और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपए है। यह फोन भारत में फरवरी में आफ्टरग्लो पिंक और ट्वाइलाइट ब्लू कलर में उपलब्ध है। बिक्री की बात करें तो इस फोन को ओप्पी की आधिकारिक वेबसाइट, ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन के जरिए खरीदा जा सकता है।
फोन के फीचर्स की बात करें तो Oppo Reno 15c में 6.57 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2372×1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स पीक ब्राइटनेस है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड ColorOS 16 पर काम करता है। इस फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 12GB LPDDR4x RAM और 256GB UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो Reno 15c 5G के रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। यह फोन 7,000mAh की बैटरी से लैस है जो कि 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।














