गाजियाबाद: होटल में मिले आरती (35) के शव के मामले में आरोपी प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह आरती के साथ पटेलनगर स्थित होटल में गया था जहां शनिवार रात उन्होंने शराब पी। इस दौरान उनके बीच कहासुनी हो गई और मारपीट हुई। आरती ने उसको थप्पड़ मारा और चेहरे पर नोंच दिया था तो उसने उसकी पसलियों में कोहनी और घूसे मारे, जिससे मौत हो गई।
एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी प्रवीण कुमार सेवानगर नंदग्राम का रहने वाला है। वह सफाई कर्मी है। पूछताछ में उसने बताया कि आरती की शादी सेवानगर नंदग्राम में उसके मोहल्ले में ही रहने वाले रोहित से हुई थी। तीन साल पहले उसकी दोस्ती आरती से हई थी और दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया था। करीब दो साल पहले रोहित की मौत हो गई थी। इसके बाद वह अक्सर आरती से मिलता था।
दोनों ने होटल के कमरे में पी शराब
आरोपी ने बताया कि 10 जनवरी की रात वह आरती के साथ होटल में रुका। वहां दोनों ने शराब पी। इसी बीच कहासुनी हो गई तो इस पर आरती ने उसे थप्पड़ मार दिया। उसने भी कोहनी और मुक्के मारे तो आरती ने उसके चेहरा नोंच लिया। ऐसे में उसने फिर आरती की पसलियों पर मुक्के और कोहनियों से कई वार किए। यह घटना शनिवार रात करीब 12 बजे के आसपास की है। उसने उसे हिलाकर देखा लेकिन वह नहीं उठी और उसकी मौत हो गई।
होटल वालों ने पूछा तो घबरा गया प्रवीण
हत्या के बाद प्रवीण रात भर आरती के शव के पास सोया। पूछताछ में उसने बताया कि रविवार सुबह आंख खुली तो होटल से जाने लगा। वह कुछ घबराया हुआ भी था। इस पर होटल वालों ने कारण पूछा। इससे वह और घबरा गया। इसके बाद होटल वालों ने उसे रोका और गेट बंद कर दिया। तब उसने झूठ बोला कि पता नही मेरी महिला मित्र को क्या हो गया है, वह उठ नहीं रही है। पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने गुमराह करने का भी प्रयास किया था। सख्ती बरतने पर आरोपी ने सारी सच्चाई बता दी।














