जयपुर: जयपुर में आज का दिन खास है। आज भारतीय सेना के शौर्य और ताकत को आम जनता सामने बैठकर महसूस कर पाएगी। मौका होगा, 78 वें सेना दिवस पर आयोजित होने वाली आर्मी परेड़ का। बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब सेना दिल्ली और आर्मी कैंट एरिया से बाहर निकल कर सेना दिवस इस तरह सेलिब्रेट किया जा रहा हो। गुरुवार की शाम यह कार्यक्रम होगा।
घुड़सवार सेना का मेजर यशदीप अहलावत ने किया नेतृत्व
भारतीय सेना की एक मात्र घुड़सवार टुकड़ी 61 कैवलरी रेजिमेंट में भी सेना दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुई, जिसका नेृतत्व मेजर यशदीप अहलावत ने किया। मेजर यशदीप अहलावत 61 कैवलरी रेजिमेंट के कमाडिंग ऑफिसर हैं। उल्लेखनीय है कि 2024 के गणतंत्र दिवस परेड में भी अहलावत ने इस रेजिमेंट का नेतृत्व किया था।
घुड़सवार सैनिकों का भी दिखा खास अंदाज
भारतीय सेना अपनी बाजुओंं में साहस के कई परिचायक समेटे हुए हैं। इनमें से ही एक है, सेना की घुड़सवार टुकड़ी 61 वीं कैलेवरी यूनिट। इस सेना की टुकड़ी में घुड़सवारी में माहिर सेना के जवान शामिल है। सेना की इस टुकड़ी ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुए सेना दिवस के कार्यक्रम में अपनी झलक पेश की।
सूबेदार मेजर पवन कुमार को मरणोपरांत वीरता सेना मेडल
कार्यक्रम में सेना की जवानों की परेड के बाद देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वालों देश के सपूतों में इस दौरान वीरता पुरस्कार भी दिए गए। इस दौरान देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले पंजाब रेजीमेंट के सूबेदार मेजर पवन कुमार को भी मरणोपरांत वीरता सेना मेडल से नवाजा गया।
थल सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने कार्यक्रम की शान बढाई
जयपुर में हुए सेना दिवस परेड कार्यक्रम में कई VVIP लोग पहुंचे। कार्यक्रम में सेना के सभी बड़े अधिकारियों का भी जमावड़ा दिखा। कार्यक्रमें इस दौरान जैसे ही थल सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी भी पहुंचे। यहां कार्यक्रम में पहुंच उन्होंने समारोह की शान बढाई। सेना के जवानों ने उनका अभिवादन किया।
आर्मी डे पर गूंजे भारत माता के जय के नारे
आर्मी दिवस कार्यक्रम के दौरान सेना की विभिन्न झलकियों के बाद भारत माता की जय के नारों का उदघोष भी हुआ। इन नारों ने लोगों के बीच जोश भर दिया। आर्मी दिवस कार्यक्रम में सेना के जवानों का शौर्य को देख हर कोई उत्साहित था। यहां अदभुत नजारा देखने को मिला।
- Jaipur parade : भारत माता के नारों का जयघोषआर्मी दिवस कार्यक्रम के दौरान सेवा के विभिन्न चलो के बाद भारत माता के नारों का उद्घोष भी हुआ।
- 11:10 AM, Jan 15 2026Jaipur Army Day Parade: बाइक पर दिखे शानदार स्टंटआर्मी परेड में सेना के हैरान करने वाले करतब भी देखने को मिल रहे हैं। यहां बाइक पर सेना के जवानों की खास प्रस्तुति दिख रही है।
- Jaipur Army Day Parade: स्काउट बटालियन के दस्ते ने भी जोरदार प्रस्तुतिभैरव बटालियन परेड के साथ ही स्काउट बटालियन की भी खास रौनक देखने को मिला। यहां डोगरा स्काउट, लद्दाख स्काउट, गढ़वाल स्काउट, कुमाऊं स्काउट, सिक्किम स्काउट्स और अरुणाचल स्काउट्स ने अपना साहस दिखाया।
- 10:50 AM, Jan 15 2026Jaipur Parade: भैरव को देख हुआ जोश हाईसेना दिवस कार्यक्रम में सांस्कृतिक झलकियां प्रस्तुत होने के साथ ही आर्मी की विभिन्न रेजिमेंट परेड कर रही हैं। सेना में पहली परेड भैरव रेजीमेंट की हुई, जिन्हें देख जयपुरवासियों का जोश हाई हो गया।
- 10:15 AM, Jan 15 2026Jaipur parade: केरल बैंड की धूमराजस्थान के कच्ची घोड़ी नृत्य के बाद केरल के बैंड की धूम भी सेना दिवस कार्यक्रम में देखने को मिली है। इस दौरान प्रस्तुति देने वाले पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए।
- Jaipur parade: कच्ची घोड़ी नृत्य ने किया दृश्य मनोरमसेना दिवस कार्यक्रम में सैन्य अधिकारियों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित किए जाने के बाद अब परेड की शुरुआत हो गई है। इसमें राजस्थान के लोक नृत्य कच्ची घोड़ी की खास आभा देखने को मिली है।
- 09:21 AM, Jan 15 2026Jaipur Army Day Parade: प्रेरणा स्थल पर दी गई जांबाज जवानों को श्रद्धांजलिगुलाबी सर्दी के बीच जयपुर में आर्मी परेड की शुरुआत हो गई है। सबसे पहले सेना की दक्षिण पश्चिमी सप्त शक्ति कमाण्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ने ‘प्रेरणा स्थल’ पहुंचे। यहां सैन्य अधिकारियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर सर्वोच्च बलिदान देने वाले जांबाज जवानों को श्रद्धांजलि दी।
- Jaipur Army Day Parade: मिसाइल और टैंकों से रूबरू होंगेजयपुर में सेना की मिसाइलें और टैंकरों का जलवा भी यहां देखने को मिलेगा। टैंक, अत्याधुनिक तोपें, मिसाइल सिस्टम, एयर डिफेंस सिस्टम, रॉकेट लॉन्चर, ड्रोन और रोबोटिक सिस्टम दुनिया को भारतीय सेना की ताकत का संदेश देंगे।
- 08:36 AM, Jan 15 2026Jaipur Army Day Parade: सेना के बैंड्स का भी होगा प्रदर्शन78 वें सेना िवस पर होने वाले कार्यक्रम में परेड के साथ विभिन्न बैंड भी अपना जलवा बिखेंगे। भारतीय सेना के बैंड्स के प्रदर्शन के अलावा कार्यक्रम में नेपाली सेना के बैंड की भी विशेष प्रस्तुति होगी।
- 08:37 AM, Jan 15 2026Jaipur Army Day Parade: प्रदर्शनियों में दिखेगी ऑपरेशन सिंदूर की झलकआर्मी परेड के दौरान सेना की ओर से विभिन्न प्रदर्शनियों की झलक भी देखने को मिलेगी। खास बात यह है कि इन प्रदर्शनियों में ऑपरेशन सिंदूर की झलक भी दिखेगी, जिसके जरिए आम लोग सेना के साहस को समझ पाएंगे। 1947 से लेकर ऑपरेशन सिंदूर की झलकियां ड्रोन लाइट के जरिए दिखाई जाएंगी।
- 08:31 AM, Jan 15 2026Jaipur Army Day Parade: शाम को होगी शौर्य संध्याबता दें कि जहां जगतपुरा महल रोड पर सेना की परेड लोगों का ध्यान खीचेगी। वहीं शाम को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शौर्य संध्या होगी, जिसमें सेना के जवानों के अदभुत करतब देखने को मिलेंगे।
- 08:25 AM, Jan 15 2026Jaipur Army Day Parade: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे मुख्य अतिथिजयपुर के जगतपुरा महल रोड पर होने वाले सेना दिवस के कार्यक्रम में कई VVIP मेहमान शामिल होने वाले हैं। साथ ही बड़ी संख्या में आम जनता भी यहां परेड़ में पहुंचेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे। इसके अलावा समारोह में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी, मिजोरम के राज्यपाल वीके सिंह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे शामिल होंगे।














