रायपुर – महिला-बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने भटगांव विधानसभा क्षेत्र में 30 महिला हितग्राहियों को साइकिल सौंपी। यह कार्यक्रम सुहानी महिला समिति एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन, भटगांव क्षेत्र के सौजन्य से आयोजित किया गया, जिसमें बीरपुर, कसकेला, कसलगिरी, जुड़वानी एवं शिवसागरपुर ग्राम पंचायतों की महिलाओं को लाभान्वित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री राजवाड़े ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। साइकिल जैसी सुविधाएं महिलाओं की दैनिक आवश्यकताओं को सरल बनाने के साथ उनके आत्मविश्वास और स्वावलंबन को भी मजबूती प्रदान करती हैं। उन्होंने सुहानी महिला समिति एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक और जनकल्याणकारी कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के महाप्रबंधक दिलीप माधवराव बोबड़े ने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण ही समाज के समग्र विकास की मजबूत नींव है। सुहानी महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती वैशाली बोबड़े ने समिति की गतिविधियों की जानकारी देते हुए मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।














