Maharashtra Nagar Palika Election Results 2026: महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के चुनावों के नतीजे आने लगे। सुबह 10 बजे शुरू हुई मतगणना के बाद अब कुछ हद तक तस्वीर साफ होती हुई दिखाई दे रही है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बड़ी जीत की और बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।

 नागपुर नगर निगम रिजल्ट | BMC नगर निगम रिजल्ट | पुणे नगर निगम रिजल्ट

मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक, कोल्हापुर और छत्रपति संभाजीनगर जैसे अहम नगर निगमों के नतीजों पर सभी राजनीतिक दलों की नजर टिकी रही। चुनाव परिणाम न केवल स्थानीय प्रशासन की दिशा तय करेंगे, बल्कि आने वाले समय में राज्य की सियासी तस्वीर पर भी असर डाल सकते हैं।

BMC Election Result: बीजेपी को बड़ा झटका, वार्ड 185 से हारे रवि राजा

बीजेपी के रवि राजा वार्ड 185 से हार गए। वह पिछली BMC हाउस में LoP थे, उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन की थी। वह शिवसेना (UBT) उम्मीदवार से हार गए।

शिवसेना की पूर्व विधायक यामिनी जाधव ने BMC वार्ड 209 से जीत हासिल की

बीएमस चुनाव के नतीजों से शिवसेना के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की पूर्व विधायक यामिनी जाधव ने कांग्रेस उम्मीदवार को हराकर BMC वार्ड 209 से जीत हासिल की।

बीजेपी के कई उम्मीदवार आगे चल रहे

जालना के वार्ड नंबर 1 से बीजेपी उम्मीदवार भास्कर मुकुंदराव दानवे ने कहा कि हम चुनाव में केवल विकास का मुद्दा लेकर चलें और जनता ने उसी आधार पर हमें वोट दिया है। अभी मतगणना जारी है और कई बीजेपी के उम्मीदवार आगे चल रहे है।

 बीजेपी 903 सीटों पर आगे, दूसरे नंबर पर शिवसेना

रुझान/सीटे: 1752/2869

  • बीजेपी: 903
  • शिवसेना: 219
  • कांग्रेस: 194
  • शिवसेना यूबीटी: 94
  • एनसीपी अजित:108
  • AIMIM: 40
  • वीबीए: 17
  • एनसीपी (एसपी): 16
  • मनसा: 10
  • अन्य: 143

जीत के बाद क्या बोलीं आशा दीपक

कांग्रेस की आशा दीपक काले ने कहा कि यह जीत हमारे सांसद वर्षा गायकवाड़ और विधायक ज्योति गायकवाड़ के समर्थन की वजह से मिली है। उनके आशीर्वाद से हमने यह सीट जीती है। यह हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत है।

वार्ड नंबर 183 से जीतीं कांग्रेस की आशा दीपक काले, समर्थकों ने जश्न मनाया

कोल्हापुर में बीजेपी के प्रताप दत्तात्रेय पाटिल के समर्थकों मना रहे जश्न

महाराष्ट्र की 29 नगरपालिकाओं में महायुति का कब्जा

महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में महायुति के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। रुझानों में महायुति ने 29-29 नगरपालिकाओं में बढ़त बना ही है। बड़ी बात ये है कि 29 में से 27 में बीजेपी आगे चल रही है। वहीं मालेगांव में शिवसेना शिंदे और अहिल्या नगर से एनसीपी आगे चल रही है।

बीएमसी के आधिकारिक रुझान

  • बीजेपी- 17
  • शिवसेना (UBT)- 9
  • शिवसेना- 5
  • कांग्रेस- 3
  • MNS- 1
  • AIMIM- 2
  • समाजवादी पार्टी- 1
  • NCP- 1
  • NOTA- 1

मुंबई में महायुति का मेयर और मराठी भाषी होगा: रामदास अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव पर कहा कि पूरे महाराष्ट्र में आज नगर निगम चुनाव की मतगणना चल रही है। जहां तक मुंबई का सवाल है तो मुंबई में उद्धव ठाकरे के हाथ में 25-30 सालों से सत्ता थी। उनके साथ बीजेपी थी इसलिए उन्हें सत्ता मिली थी, आज बीजेपी देश में नंबर 1 की पार्टी है। RPI(A) 2012 से उद्धव ठाकरे के साथ थी इसलिए उन्हें सत्ता मिलती रही लेकिन आज बीजेपी, RPI(A) दोनों उनके साथ नहीं है और उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे को साथ लिया है उससे कुछ मराठी इलाके में उन्हें फायदा दिख रहा है। लेकिन अधिकतर सीटें महायुति को मिल रही है। मुंबई में महायुति का मेयर होगा, मुंबई का मेयर मराठी भाषी होगा।

महाराष्ट्र चुनाव नतीजों के लेटेस्ट रुझान

महाराष्ट्र चुनाव के ताजा रुझान

  • बीजेपी-509
  • शिवसेना-150
  • कांग्रेस-150
  • शिवसेना यूबीटी-71
  • एनसीपी-64
  • एनसीपी (एसपी)-07
  • AIMIM-25
  • एमएनएस-06

 89 वार्डों के रुझान आए सामने

नागपुर 89 वार्डों के रुझान

  • बीजेपी-65
  • शिवसेना-02
  • कांग्रेस-22
  • शिवसेना यूबीटी-00
  • एनसीपी- 00
  • एनसीपी (SP)- 00
  • AIMIM-00
  • एमएनएस- 00
  • अन्य-00

 1167 वार्डों के रुझान आए सामने, बीजेपी को बढ़त

महाराष्ट्र के 1167 वार्डों के रुझान

  • बीजेपी-531
  • शिवसेना-158
  • कांग्रेस-152
  • शिवसेना यूबीटी-74
  • एनसीपी- 74
  • एनसीपी (SP)- 10
  • AIMIM-25
  • एमएनएस- 06
  • अन्य-136

 पुणे में चली बीजेपी की आंधी, 47 वार्डों में आगे

पुणे के 52 वार्ड के रुझान

  • बीजेपी-47
  • शिवसेना-00
  • कांग्रेस-02
  • शिवसेना यूबीटी-00
  • एनसीपी- 03
  • एनसीपी (SP)- 0
  • AIMIM-0
  • एमएनएस- 00
  • अन्य-00
  • छत्रपति संभाजीनगर में हुए बवाल पर पुलिस आयुक्त का बयानपुलिस आयुक्त प्रवीण पवार ने कहा कि आज यहां मतगणना हो रही है। यहां कोई घटना हुई है। इस बारे में पुलिस और शिवसेना के नेताओं का जो भी स्टैंड है, उसपर DCP जांच करेंगे और फिर कार्रवाई की जाएगी। सभी चीजों की जांच की जाएगी।
  • 11:18 AM, Jan 16 2026वोटों की गिनती से पहले छत्रपति संभाजीनगर में बड़ा हंगामा, पुलिस ने लाठीचार्ज कियाछत्रपति संभाजीनगर में वोटों की गिनती से पहले बड़ा हंगामा हुआ है। पुलिस पर कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने के आरोप लगे हैं। महाराष्ट्र के मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि आज वोटों की गिनती है। जब हमारे कार्यकर्ता सेंटर में आ रहे थे, तो करीब 100 पुलिसवालों ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया और उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस को अपराधियों पर अपनी ताकत दिखानी चाहिए, न कि कार्यकर्ताओं पर। यह सत्ता का गलत इस्तेमाल है। हम उनके खिलाफ MLC फाइल कर रहे हैं।
  • बीएमसी चुनाव में 42 वार्डों में बीजेपी आगे
  • मुंबई के 97 वार्ड के रुझान
  • बीजेपी-42
  • शिवसेना-14
  • कांग्रेस-05
  • शिवसेना यूबीटी-30
  • एनसीपी- 0
  • एनसीपी (SP)- 0
  • AIMIM-0
  • एमएनएस- 02
  • अन्य-04
  • 694 वार्ड के रुझानों में कौन आगे
  • 694 वार्ड के रुझान
  • बीजेपी-383
  • शिवसेना-88
  • कांग्रेस-83
  • शिवसेना यूबीटी-49
  • एनसीपी- 43
  • एनसीपी (SP)- 10
  • AIMIM-5
  • एमएनएस- 4
  • अन्य-29
  • पुणे में हम 115 सीटों से कम नहीं जाएंगे, चंद्रकांत पाटिल का दावा
  • महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि चाहे ठाकरे बंधु एक साथ आएं या कांग्रेस और NCP साथ आए, यह लोगों के हित में नहीं है। लोग समझ गए हैं कि यह उनके अपने स्वार्थ के लिए है। मुंबई में बीजेपी को 90 सीटें मिलेंगी और शिवसेना को 40। यह संख्या बढ़ सकती है लेकिन कम नहीं होगी। पुणे में हम 115 सीटों से कम नहीं जाएंगे।
  •  मंत्री चंद्रकांत पाटिल का ठाकरे ब्रदर्स पर जुबानी हमला
  • महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने PMC चुनाव नतीजों पर कहा kf चुनावी जुमले पर आधारित न रहते हुए हमने जो किया वह लोगों को दिख रहा है । लोग हमारे पिछले काम के आधार पर हम पर भरोसा कर रहे हैं। हमने लोगों के मन में यह सवाल उठाया कि अगर वे (शिवसेना UBT) विकास करना चाहते थे, तो उन्होंने पहले क्यों नहीं किया? हमने COVID-19 के ढाई साल के दौरान भी बहुत काम किया।
  • नासिक की 122 में से 17 सीटों के रुझान
  • नासिक की 17 सीटों के रुझान
  • बीजेपी-06
  • एनसीपी-01
  • शिवसेना-04
  • कांग्रेस-01
  • शिवसेना यूबीटी-02
  • मनसा-01
  • Pune Election Result: पुणे की 66 सीटों के आए रुझानपुणे की 66 सीटों के रुझान
  • 10:49 AM, Jan 16 2026Nagpur Election Result 2026 Live: नागपुर की 31 सीटों पर बीजेपी आगेनागपुर की 35 सीटों के रुझान
    • बीजेपी-43
    • कांग्रेस-04
  • 10:45 AM, Jan 16 2026Navi Mumbai Election Result 2026 Live: नवी मुंबई की 4 सीटों के पहले रुझाननवी मुंबई की 4 सीटों के रुझान आए सामने
    बीजेपी-02
    शिवसेना-02
  • 10:41 AM, Jan 16 2026Kalyan Dombivali Election Result: कल्याण डोंबिवली की 22 सीटों का रुझानकल्याण डोंबिवली की 22 सीटों का रुझान आया
    बीजेपी- 15
    शिवसेना- 07
  • 10:39 AM, Jan 16 2026Thane Election Result: ठाणे के 15 सीटों का रुझान आयाठाणे की 15 सीट का रुझान
    बीजेपी 6
    शिवसेना (शिंदे) 09
  • 10:37 AM, Jan 16 2026Pimpri-Chinchwad Election Result: पिंपरी चिंचवड की 20 सीट का आया रुझानपिंपरी चिंचवड की 20 सीट का आया रुझान सामने आया
    बीजेपी 12
    शिंदे 03
    एनसीपी 04
    एनसीपी (एसपी) 1
  • 10:35 AM, Jan 16 2026Kolhapur Election Result: कोल्हापुर की 31सीट का रुझान आया सामनेकोल्हापुर में 31सीट पर रुझान सामने आया
    बीजेपी 10
    शिंदे 06
    एनसीपी 03
    कांग्रेस 12
  • 10:28 AM, Jan 16 2026Maharashtra Election Result: बीएमसी में 97सीट पर रुझान आय सामनेबीएमसी में 97सीट पर रुझान
    बीजेपी 35
    शिंदे 15
    ठाकरे सेना 25
    मनसे 5
    कांग्रेस 10
    अजित पवार 1
  • 10:26 AM, Jan 16 2026अमरवती में भी बीजेपी-कांग्रेस में टक्करमहाराष्ट्र की अमरावती नगर निगम में भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। 87 सीटों वाले नगर निगम में अभी तक 11 सीटों के रुझान आए हैं। इनमें बीजेपी 4, कांग्रेस 3 और अजित पवार की पार्टी 3 सीटों पर आगे चल रही है।
  • 10:24 AM, Jan 16 2026कल्याण डोंबिवली में बीजेपी को चौंकाने वाली बढ़तमुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में आने वाले कल्याण डोंबिवली में बीजेपी 15 सीटों पर आगे चल रही है, जब शिवसेना 7 सीटों पर आगे है। 122 सीटों वाली महानगरपालिका की अभी तक 22 सीटों के रुझान सामने आए हैं।
  • 10:16 AM, Jan 16 2026मुंबई में बीजेपी+ 25 सीटों पर आगे, ठाकरे ब्रदर्स 20 सीटों परमुंबई महानगरपालिका चुनावों की गिनती शुरू हो गई है। पहले रुझानों में बीजेपी 15, शिंदे की पार्टी 10 और उद्धव ठाकरे की यूबीटी 14 सीटों पर आगे है। मनसे 6 सीटों पर आगे है। शरद पवार की पार्टी 1 और कांग्रेस 9 सीटों पर आगे है। 227 में अभी 60 सीटों के रुझान आए हैं।
  • 10:14 AM, Jan 16 2026ठाणे में शिंदे की शिवसेना और बीजेपी ने बनाई बढ़तठाणे नगरमहापालिका चुनावों में 15 सीटों के रुझान आ गए हैं। इनमें 9 सीटों पर शिंदे की पार्टी और 6 पर बीजेपी आगे है। महानगरपालिका में कुल 131 सीटें हैं। यूबीटी का अभी तक खाता नहीं खुला है।
  • 10:06 AM, Jan 16 2026ठाणे और पुणे से आए पहले रुझानमहाराष्ट्र में महापालिका चुनावों के लिए मतों की गिनती शुरू हो गई है। ठाणे और पुणे में मतगणना शुरू हो गई है। पुणे से आए पहले रुझान में बीजेपी ने दो सीटों पर बढ़त बनाई है। ठाणे में छह सीटों पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना आगे चल रही है।
  • 09:19 AM, Jan 16 2026Pimpri-Chinchwad Election Result: पिंपरी-चिंचवड़ में मतगणना केंद्र के बाहर भारी सुरक्षापिंपरी-चिंचवड़ में मतगणना को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। डीसीपी विशाल गायकवाड़ ने कहा कि यहां डी वार्ड में कुछ ही देर में गिनती शुरू होने वाली है। हमने जरूरी इंतज़ाम कर लिए हैं। यहां 1 दंगा कंट्रोल पुलिस प्लाटून, 7-8 अधिकारी और 100 पुलिसकर्मी तैनात हैं।
  • 08:57 AM, Jan 16 2026Maharashtra Election Result: महायुति के मतभेद खुलकर सामने आएमहानगरपालिकाओं में मतदान के बाद सातारा में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पालकमंत्री शंभूराज देसाई के आवास पर राहत एवं पुनर्वसन मंत्री मकरंद पाटील, सांसद नितिन पाटील और रामराजे नाइक-निंबालकर के बीच देर रात तक बैठक चली। इस बैठक में बीजेपी को बाहर रखे जाने से महायुति के भीतर मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं। वहीं, कराड तालुका में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( पवार गुट) के बीच तालमेल बनने के संकेत भी मिल रहे हैं।
  • 08:49 AM, Jan 16 2026Maharashtra Election Result: AIMIM के स्पोक्सपर्सन वारिस पठान को ये उम्मीदमहाराष्ट्र निकाय चुनावों पर AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि यह एग्जिट पोल है, सटीक पोल नहीं, और जो कुछ भी दिखाया जा रहा है, यह पहली बार नहीं हुआ है। पहले भी कई बार ऐसा हुआ है कि पोल में कुछ और दिखाया गया और आखिर में नतीजा कुछ और निकला। आज वोटों की गिनती है, इसलिए आज नतीजे आएंगे। आज शाम तक सब कुछ साफ हो जाएगा। कौन जीता, कौन हारा, सब पता चल जाएगा। हमें भरोसा है कि लोगों ने हमें अपने वोटों से आशीर्वाद दिया है। हमें बड़ी सफलता मिलेगी।
  • 08:45 AM, Jan 16 2026BMC Election Result: मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का फैसला 23 काउंटिंग रूम में होगामुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के आम चुनावों के वोटों की गिनती शुक्रवार, 16 जनवरी को सुबह 10 बजे से मुंबई में अलग-अलग जगहों पर बने 23 काउंटिंग रूम में होगी। म्युनिसिपल एडमिनिस्ट्रेशन इस जरूरी प्रोसेस के लिए पूरी तरह तैयार है और मुंबई की पावर शेयरिंग का फैसला आज वोटों की गिनती से साफ हो जाएगा।
  • 08:33 AM, Jan 16 2026Panvel Election पनवेल नगर निगम में 55.67 प्रतिशत वोटिंगपनवेल नगर निगम के आम चुनाव में 55.67 प्रतिशत वोटिंग हुई। यह चुनाव पनवेल नगर निगम कमिश्नर, चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर मंगेश चितले की देखरेख में हुआ। 20 वार्ड की 78 सीटों के लिए कुल 656 पोलिंग स्टेशनों पर वोटिंग हुई और इस चुनाव में 55.67 प्रतिशत वोटरों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया।
  • 08:27 AM, Jan 16 2026Kolhapur Election Result: कोल्हापुर में कुल 66.54 प्रतिशत वोटरों ने अपने वोट का इस्तेमाल कियाशहर में सबसे ज़्यादा वोटर कोल्हापुर के वार्ड नंबर 1 कस्बा बावड़ा से थे। कुल 4 लाख 94 हज़ार 711 वोटरों में से 3 लाख 29 हज़ार 205 लोगों ने वोट दिया। वोट देने वालों में से 1 लाख 66 हज़ार 812 पुरुष वोटर और 1 लाख 62 हज़ार 375 महिला वोटर थीं।
  • 08:21 AM, Jan 16 2026Pune Municipal Election: नतीजे से पहले ही जीत के पोस्टरपुणे के हाई-वोल्टेज वार्ड नंबर 9 में बीजेपी उम्मीदवार का बैनर लगा दिया गया। बीजेपी उम्मीदवार लहू बलवडकर के कार्यकर्ताओं ने जीत के बैनर लगाए। ‘लोगों का भरोसा जीता है’ मैसेज वाले बैनर लगाए गए। एनसीपी के अमोल बलवडकर, लहू बलवडकर के खिलाफ मैदान में हैं। शहर की नजर बानेर-बालेवाड़ी में बलवडकर बनाम बलवडकर की लड़ाई पर है।
  • 08:19 AM, Jan 16 2026Pune Election Result: नतीजे आने से पहले ही पुणे में गणेश बिडकर का बोर्ड लगानतीजे आने से पहले ही पुणे में गणेश बिडकर का बोर्ड लग गया है और बोर्ड पर उन्हें मेयर साहब लिखा गया है। ये बोर्ड उनके कॉर्पोरेटर के तौर पर चुनाव को लेकर लगाए गए हैं। गणेश बिडकर बीजेपी के चुनाव प्रमुख थे। वे 2017 में बिडकर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में बीजेपी के हाउस लीडर भी थे। रवींद्र धंगेकर के बेटे प्रणव धंगेकर वार्ड नंबर 24 में बिडकर के खिलाफ मैदान में हैं।
  • 07:50 AM, Jan 16 2026Maharashtra Election Results: चुनाव आयोग ने शिवसेना (UBT) की उम्मीदवार किशोरी पेडनेकर को जारी किया नोटिसचुनाव आयोग ने शिवसेना (UBT) की उम्मीदवार और पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर को नोटिस जारी कर किरीट सोमैया की शिकायत पर तुरंत जवाब देने को कहा है। सोमैया का आरोप है कि पेडनेकर ने झूठा या गुमराह करने वाला हलफनामा दिया है और उन्होंने उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है।
  • 07:24 AM, Jan 16 2026Maharashtra Election Results 2026: महायुति ने मुंबई की जनता से किए थे ये वादेसत्ताधारी महायुति गठबंधन के घोषणापत्र में मुंबई की नागरिक समस्याओं को हल करने और ‘मराठी मानुष’ को लुभाने के लिए कई वादे किए गए थे। इनमें BEST बसों में महिलाओं के लिए आधी कीमत पर यात्रा, महिला उद्यमियों के लिए ₹50 लाख का ब्याज-मुक्त लोन, पांच साल के लिए सालाना 8% पानी टैक्स फ्रीज, अवैध बांग्लादेशी नागरिकों और रोहिंग्याओं की पहचान के लिए एक विशेष टूल शामिल हैं।
  • 05:56 AM, Jan 16 2026Maharashtra Municipal Election Result: आरएसएस ने दो प्रत्याशियों की उम्मीदवारी रद्द करने का अनुरोध कियाआरएसएस के कोंकण मंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग से मुंबई निकाय चुनाव में दो प्रत्याशियों की उम्मीदवारी रद्द करने का आग्रह किया है और आरोप लगाया कि इन उम्मीदवारों ने खुद को आरएसएस समर्थित बताया है। राज्य निर्वाचन आयोग को सौंपी गई शिकायत में संगठन ने वार्ड 118 और 122 से चुनाव लड़ रहे वैशाली जी. और प्रशांत जी. के कथित दावों पर आपत्ति जताई कि वे आरएसएस समर्थित उम्मीदवार हैं। संगठन ने कहा कि ये दावे झूठे और अवैध हैं।
  • 05:54 AM, Jan 16 2026Maharashtra Municipal Election Result: बीएमसी चुनाव में 140 से 150 सीट जीतेंगे: रामदास आठवलेबीएमसी चुनाव को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने दावा किया कि महायुति बीएमसी में 140 से 150 सीट जीतने वाली है और महापौर महायुति का ही बनेगा। 16 जनवरी का दिन हमारा है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि विपक्षी दलों का जो आरोप है कि स्याही निकाली जा रही है, यह उनके पास बोगस वोटिंग करने का आइडिया है। जिन्हें स्याही निकालने की आदत है, वे ही ऐसा कर रहे हैं।
  • 05:50 AM, Jan 16 2026Maharashtra Municipal Election Result: बीएमसी चुनाव में पोल ऑफ पोल्स में किसकी जीत का अनुमानमहाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बीजेपी को सत्ता मिलती दिख रही है। बीएमसी चुनावों की वोटिंग के बाद अब तक आए तमाम एग्जिट पोल में बीजेपी क्लीन स्वीप करती दिख रही है। ठाकरे भाई बीजेपी-शिंदे की सेना के गठबंधन को सत्ता में आने से नहीं रोकते दिख रहे हैं। यह पहला मौका होगा जब देश के सबसे अमीर नगर निगम में बीजेपी को मेयर की कुर्सी मिलेगी।
  • 05:49 AM, Jan 16 2026Maharashtra Municipal Election Result: एसईसी के मुताबिक 46 से 50 प्रतिशत हुआ मतदानदेश में सबसे अमीर नगर निकाय बृहन्मुंबई महानगरपालिका सहित 29 महानगरपालिकाओं के लिए बृहस्पतिवार शाम 5:30 बजे मतदान संपन्न हो गया। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के आयुक्त दिनेश वाघमारे के मुताबिक अब तक 46 से 50 प्रतिशत तक मतदान हुआ है।
  • 05:48 AM, Jan 16 2026Maharashtra Nagar Nigam Chunav Result: पिंपरी चिंचवड में किसे कितनी सीटेंपिंपरी चिंचवड के एग्जिट पोल में बीजेपी के सबसे बड़ी पार्टी बनने का अनुमान व्यक्त किया गया है। एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 64 सीटें मिल सकती हैं। शिवसेना को 9 सीटें मिल सकती हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अजित पवार की एनसीपी को 51 सीटें मिल सकती है, जबकि शरद पवार की एनसीपी को 2 सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस और मनसे को 1-1 सीट मिल सकती है।
  • 05:46 AM, Jan 16 2026एग्जिट पोल में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को 146 सीटेंबीएमसी चुनाव के रिजल्ट से पहले आए एग्जिट पोल में महायुति गठबंधन को ज्यादा सीटें दी गई हैं। प्रजा पोल के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी और शिवसेना मिलकर बहुमत हासिल कर सकते हैं। प्रजा पोल एनालिटिक्स ने अपना एग्जिट पोल जारी किया है। इसके अनुसार, बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को 146 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, ठाकरे बंधुओं और आरपीआई के गठबंधन को 53 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस और वंचित बहुजन अघाड़ी को 15 सीटें मिलने की संभावना है। अन्य दलों को 13 सीटें मिल सकती हैं।
Advertisement Carousel
Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031