नेशनल डेस्क। भारतीय जनता पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी (AAP) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए मिश्रा ने आप की साख पर सवाल उठाए और उसे एक राजनीतिक कूड़ाघर करार दिया। यह तीखा पलटवार तब आया जब आप नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान पर टिप्पणी की थी। वहीं कपिल मिश्रा ने अपने बयान में बेहद सख्त शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी अब कोई राजनीतिक दल नहीं है। यह सिर्फ चार लोगों का एक गैंग (गिरोह) है।
AAP अब एक गिरोह बनकर रह गई है
कपिल मिश्रा ने अपने बयान में बेहद सख्त शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी अब कोई राजनीतिक दल नहीं है। यह सिर्फ चार लोगों का एक गैंग (गिरोह) है जिसे जनता अब गंभीरता से नहीं लेती। मिश्रा ने आरोप लगाया कि ‘आप’ के नेताओं का एकमात्र काम एक भ्रष्ट व्यक्ति की चापलूसी करना और केजरीवाल के दरबार में हाजिरी लगाना रह गया है। उन्होंने कहा कि जो लोग सिर्फ चापलूसी की राजनीति करते हैं उनसे प्रधानमंत्री के बयानों की गहराई और गरिमा समझने की उम्मीद करना ही मूर्खता है।














