कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले खडगपुर के बीजेपी विधायक हिरन चटर्जी ने बड़ा धमाका कर दिया है। उन्होंने मॉडल रितिका गिरी से दूसरी शादी कर ली है। हिरन चटर्जी बंगाली सिनेमा के एक्टर हैं। उनकी पहली पत्नी अनिंदिता चटर्जी ने पति पर धोखा देने का आरोप लगाया है। अनिंदिता चटर्जी ने दावा किया कि विधायक बनने के साथ ही वह रितिका के रिश्ते में आ गए थे, मगर झूठ बोलते रहे। उन्होंने बताया कि रितिका उनकी बेटी से सिर्फ दो साल बड़ी है, इसलिए इस रिश्ते को स्वीकार करना मुश्किल है। आरोप है कि हिरन चटर्जी ने पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर ही यह कदम उठा लिया।
हिंदू रीति-रिवाज से शादी
एक्टर से नेता बने चटर्जी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में खड़गपुर सदर के विधायक चटर्जी वाराणसी में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी के बाद मॉडल रितिका गिरी के साथ पोज देते हुए दिख रहे हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद पहली पहली पत्नी अनिंदिता चटर्जी ने हैरानी जताई और शादी को अवैध बताया है। उन्होंने दावा किया कि हम न तो अलग हुए हैं और न ही हमारा तलाक हुआ है। हमारी शादी 11 दिसंबर 2000 को हुई थी। हमारी एक 19 साल की बेटी भी है। मैं लंबे समय से अत्याचार सह रही थी, लेकिन मैंने अपनी बेटी और परिवार की खातिर चुप रही।
पहली पत्नी ने खोल दिया मोर्चा
अनिंदिता चटर्जी ने आगे कहा कि अब हिरन ने जो किया है। उसके लिए मुझे आवाज उठानी होगी। उन्होंने यह भी याद किया कि चटर्जी पश्चिम मिदनापुर में अपने विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक काम से ब्रेक लेकर उनसे और उनकी बेटी से मिलने आते थे। चटर्जी इस मामले पर प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। विधानसभा चुनावों से पहले अपने नेता के खिलाफ शुरू हुए आरोपों पर राज्य बीजेपी भी चुप है। हिरन चटर्जी को दिलीप घोष बीजेपी में लाए थे। उन्हाेंने भी पिछले साल बीजेपी की महिला विंग की पदाधिकारी से शादी की थी। हिरन चटर्जी पश्चिम बंगाल के उलूबेरिया के रहने वाले हैं। उनका जन्म 19 दिसंबर, 1985 को हुआ था। ऐसे में उनकी उम्र 40 साल है।














