ब्रिटेन में एक कपल ने लॉटरी में बड़ी रकम जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और उन्हें करीब 1130 करोड़ रुपये मिल गए. लेकिन इतनी मोटी रकम जीतने के बावजूद कपल ने अपने लिए सेकंड हैंड कार ही खरीदी. उनकी बेटियां भी सेकंड हैंड कार ही इस्तेमाल करती हैं. लॉटरी में बड़ी रकम जीतने के बाद फ्रांसिस कोनोली ने तय किया था कि वे अपने 50 दोस्तों और रिश्तेदारों की मदद करेंगी. लेकिन बाद में उन्होंने करीब 175 परिवारों की लॉटरी के पैसों से मदद की. फ्रांसिस की वजह से उनके कई दोस्त नए घर खरीद सके और कई लोगों ने अपने कर्ज भी चुका दिए. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉटरी जीतने के करीब 2 साल बाद अब फ्रांसिस का कहना है कि वे आधी से अधिक रकम (करीब 600 करोड़ रुपये) लोगों को मदद के रूप में दे चुकी हैं. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक खुशी उन्हें इस बात से होती है कि जिन्हें पैसे दिए, उन्होंने भी किसी और की मदद की. ब्रिटेन के द नेशनल लॉटरी के यूरो मिलियन प्रोग्राम के तहत फ्रांसिस और उनके पति पैट्रिक ने बड़ी रकम अपने नाम किया था. जनवरी 2019 में जब कपल विजेता बना था तब 25 साल के इतिहास में लॉटरी में जीती गई यह चौथी सबसे बड़ी रकम थी. 54 साल की फ्रांसिस कहती हैं कि उन्हें गहने खरीदने से अधिक खुशी दूसरों के चेहरों पर खुशी देखकर हुई. वहीं, पिछले साल पैट्रिक ने फ्रांसिस के लिए 2 लाख रुपये से भी कम कीमत में सेकंड हैंड जगुआर खरीदी थी.
What's Hot
लॉटरी में जीते 1100 करोड़, खुद खरीदी सेकंड हैंड कार, लोगों में बांट दिए 600 करोड़
[metaslider id="184930"
Previous Articleविश्व मृदा दिवस:मिट्टी की रक्षा, देखरख के बारे में हुई चर्चा
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.












