आज के इस युग में भी अपने का परवाह किये बगैर ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाना। वैसे ये घटना तो 11 साल पुरानी है, पर बीजेपी के एक फैसले ने लोगों का दिल जीत लिया। और ये जिम्मेवारी वाली बात पता चला। बीजेपी ने केरल के पलक्कड़ से जिला पंचायत में ज्योति को टिकट दिया है। यह ज्योति छत्तीसगढ़ की बेटी है। लेकिन केरल के सीआइएसएफ के जवान पीवी विकास से शादी हुई है।

इनकी कहानी पूरी तरह से फिल्मी है। 11 साल पहले दंतेवाड़ा में बस के सफर में पीवी विकास की जान बचाने में ज्योति का एक हाथ कट गया। हादसे के दिन ज्योति बस से अपने कॉलेज हॉस्टल से कहीं जा रही थीं। उसकी बस में सीआईएसएफ कर्मी पीवी विकास अपने कैंप जा रहे थे। रास्ते में ज्योति ने देखा कि सामने से एक तेज रफ्तार ट्रक बस में टक्कर मारने के लिए बढ़ रहा था। बस में आगे के सीट पर खिड़की साइड बैठे उस समय विकास हल्की नींद में थे। ज्योति ने विकास को सही समय पर जगाकर उनकी जान बचाई लेकिन इस बीच उनका हाथ बस और ट्रक के टक्कर में आकर चोट खा गया। उन्हें रायपुर में बड़े अस्पताल ले जाया गया। वहां कंधे से नीचे का उनका हाथ काटना पड़ा। ज्योति ने बताया विकास ने मुझे अस्पताल पहुंचाया, मेरे पूरे इलाज के दौरान वह मेरे साथ रहे। उन्होंने अस्पताल के बिल भी दिए। इस समय कोयंबटूर एयरपोर्ट में तैनात विकास का कहना है कि वह शुरुआत में नहीं जानते थे कि उन्हें बचाने के दौरान ज्योति का हाथ चला जाएगा। पीवी विकास ने ज्योति का हर कदम पर साथ दिया उन्हें लगा कि उनकी जान बचाने में ही लड़की का हाथ गया है और पीवी विकास ने ज्योति से शादी कर ली। अभी उनके दो बच्चे हैं, औऱ आज भी ये दोनों खुशी-खुशी एक दूसरे की जिम्मेवारी निभा रहे हैं।












