Saturday, December 13

रायपुर। छत्तीसगढिय़ा सर्व समाज महासंघ की बैठक शहीद स्मारक भवन रायपुर में संपन्न हुई। बैठक में रमेश यदु वरिष्ठ प्रदेश अध्यक्ष तथा अश्वनी बबलू त्रिवेंद, यूथ के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए गए, महिला प्रदेश अध्यक्ष मनीषा नागरची को बनाया गया। सन् 2016 से छत्तीसगढ़ के निवासियों का छत्तीसगढिय़ा सर्व समाज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन बिहारी साहू एवम् कार्यकारी अध्यक्ष रमेश यदु के नेतृत्व में संरक्षकगण की गरिमामय उपस्थिति जिनमें एलएल कोसले, नवल सिंह मंडावी, समस्त समस्त छत्तीसगढिय़ा समाज जो हम सभी जाति एक समूह के लोग मिलकर एक महासंघ का निर्माण कर एक सूत्र में बंधकर इस वार्षिक बैठक में समस्त समाज के प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव तथा उनकी कार्यकारिणी की उपस्थिति रही। इनका शुभारंभ छत्तीसगढ़ी प्रदेश गीत अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार गीत से प्रारंभ किया गया। प्रारंभ में सम्मानित संरक्षकगण का परिचय और जय जोहार के साथ दीपावली मिलन समारोह के उद्बोधन कराया गया तथा विभिन्न समाज के लोगों की एक दूसरे को सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षिक, आर्थिक सहयोग और मिलकर रहने के लिए एक महासंघ का आगाज हुआ। जिस भाईचारा को बिगाडऩे की नीयत से विरोध हम सभी समाज के लोग इस मंच के माध्यम से कड़ी निंदा करते हैं और शासन प्रशासन के समस्त अधिकारियों पुलिस विभाग जो लोगों के ऊपर निर्दयता और बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया है उनका हम कड़ी निंदा करते हैं। जिसमें हमें अपनी-अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाने के लिए वचनबद्ध हुए और कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात नए सिरे से छत्तीसगढिय़ा सर्व समाज महासंघ का मुखिया रमेश यादव को नियुक्त किया गया उन्हें वरिष्ठ प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया तथा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र को नियुक्त किया गया।

वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 के प्रभाव से पूरा विश्व कर उठा है और उस प्रारंभ स्थिति में जो सर्व समाज के कर्मठ साथी है उन्होंने मानव सेवा करने के लिए भूखे को भोजन चावल, रोटी, सब्जी और बच्चे माता के लिए दूध दिए ऐसे करोना वारियर्स को छत्तीसगढिय़ा सर्व समाज महासंघ के मंच से सम्मानित किया गया। इसमें प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के रायपुर शहर के पूर्व अध्यक्ष अश्वनी त्रिवेंद एवं युवा प्रकोष्ठ के संघर्ष समिति प्रदेश महासचिव विजय कुर्रे को सम्मान पत्र देखकर मंच के माध्यम से आशीर्वाद देते हुए सम्मानित किया, गया। बैठक में छत्तीसगढिय़ा समाज के सामाजिक प्रमुख विपिन साहू साहू समाज, ओमप्रकाश मानिकपुरी मानिकपुरी समाज, आरएन आदित्य कहरा समाज, राजेंद्र पटेल सर्व मरार समाज, विनोद सेन सर्व नई समाज, हेमंत केसरी महरा समाज, प्रेम पटेल कोसरिया पटेल मरार समाज, माधो देवदास गाड़ा गंधर्व समाज, राजेंद्र वर्मा दिल्लीवार कुर्मी समाज, रमेश पटेल लोधी लोधी समाज, कृष्णा राय कर अहिरवार समाज, दिनेश निर्मलकर प्रांतीय प्रवक्ता रजक समाज, प्रहलाद सेन कनौजिया नाई समाज,भोलाराम मरकाम कंडरा, खिलावन बघेल समाज मेहर समाज, रूपेंद्र नागर जी नागर जी समाज, तिलक निषाद प्रतिनिधि अध्यक्ष केवट समाज, ललित बघेल महामंत्री मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज, शारदा सोनकर छत्तीसगढ़ सोनकर समाज, अजय हंसा छत्तीसगढ़ गडरिया समाज, जोहत राम यादव ठेठवार यादव समाज, विनोद नागवंशी आदिवासी समाज, लखनलाल कोसले छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज, दूजराम कुंभकार समाज प्रतिनिधि कुम्हार समाज, शिवमणि राठौर समाज प्रतिनिधि राठौर समाज, संतलाल बारिक समाज प्रतिनिधि कोलपा समाज, अंजय कुमार चौधरी समाज प्रतिनिधि अघरिया समाज, मुरली सिदार सांवरा समाज सामाजिक प्रतिनिधि, शिवराम यादव प्रतिनिधि यादव समाज, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता युवा महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाओं में प्रमुख रूप से श्रीमती रानी पटेल, जमुना सिरमौर, श्रीमती लक्ष्मी पटेल, सुशीला सोनवानी, श्रीमती भारती निषाद, श्रीमती अन्नपूर्णा देवांगन, चंद्रिका वर्मा, श्रीमती ललिता यदु, श्रीमती केसरी यदु, श्रीमती अनीता गुरु पंच। कार्यक्रम में सभी समाज के प्रदेश अध्यक्षों का परिचय कैलेंडर का विमोचन हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन महासचिव उमाकांत वर्मा ने किया आभार प्रदर्शन अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र ने किया।

[metaslider id="184930"
Advertisement Carousel
Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031