खंडवा। मध्यप्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ द्वारा कोरोना योद्धा के रूप में पुलिस कर्मियों का सम्मान किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में बुधवार को जिला अध्यक्ष श्याम शुक्ला के नेतृत्व में संघ के सदस्यों द्वारा जीआरपी थाना पहुंचकर थाना प्रभारी सुश्री बबीता कठेरिया एवं समस्त स्टाफ को सम्मान पत्र सौंपकर सम्मानित किया गया। यह जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश मीडिया संघ जिला प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए यह सम्मान मध्यप्रदेश मीडिया संघ द्वारा प्रदान किये जा रहे है। इस मौके पर मध्यप्रदेश मीडिया संघ के ग्रामीण जिलाध्यक्ष पंकज लाड़ ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में उच्च अधिकारियों के साथ ही जीआरपी कर्मचारियों ने देश के नागरिकों की जो सेवा की है वह सचमुच में सराहनीय कार्य है। सुश्री कठेरिया व्दारा सम्मान प्राप्त करने पर मध्यप्रदेश मीडिया संघ का आभार व्यक्त करते हुए इसे संघ का सराहनीय एवं उत्साहवर्धक कार्य बताया। यह सम्मान पत्र बीएस पटेल बीड़ी परिवार के सौजन्य से वितरित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर मप्र मीडिया संघ व खंडवा पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष श्याम शुक्ला, पंकज लाड़, गोपाल गीते, नदीम रायल, मनीष गुप्ता, महेश पटेल, इमरान खान, निर्मल मंगवानी, प्रतीक मिश्रा, हेमंत जोशी, अभिनेश सिंह भारती, विशाल नकुल, संजय रायकवार, आनंद बुंदेला, अभिषेक भारद्वाज, फरीद मंसूरी, शेख आसिफ, अजय चंद्रे, अहमद सिद्धीकी, नासिर खान सहित संघ के सदस्य मौजूद थे।
मध्यप्रदेश मीडिया संघ ने जीआरपी थाना प्रभारी सहित स्टाफ को कोरोना योद्धा सम्मान से किया सम्मानित
[metaslider id="184930"
Previous Articleविश्व भ्रष्टाचार निवारण दिवस : एन्टी करप्शन ब्यूरो और राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की वेबसाईट का लोकार्पण
Next Article मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 दिसम्बर को सोनाखान जाएंगे
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.












