रायपुर। झिरिया धोबी समाज धमतरी राज का वार्षिक सम्मेलन ग्राम डोमा में 20 मार्च को रखा गया। जिसमेें विवाह योग्य युवक-युवतियां अपना परिचय दिये, प्रतिभा सम्मान अंतर्गत जिले के बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक पाने वाले समाज के छात्र दीपेश निर्मलकर का सम्मान किया गया और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथो पुरस्कार विजेता ढोला मारू लोकगाथा की प्रख्यात गायिका रजनी रजक व राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित, नन्ही सी उम्र में अपने साहस का परिचय देने वाली कानीडबरी निवासी भामेस्वरी निर्मलकर का सम्मान किया गया।

सम्मेलन का शुभारंभ मनोज मंडावी उपाध्यक्ष छतीसगढ़ विधानसभा के मुख्य आतिथ्य, शरद लोहाना अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, कांति सोनवानी अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी, के एल निर्मलकर अध्यक्ष रजक महासंघ छतीसगढ़ के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। सम्मेलन के दौरान समाज एक जोड़े का विवाह सामाजिक लोगों सहयोग से सम्पन हुआ।

इस अवसर पर के.एल.निर्मलकर प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ रजक समाज महासंघ ने संबोधित करते हुए कहा कि, आप सभी को रजककर विकास बोर्ड गठन के बधाई और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार। हमारा समाज शिक्षित और जागरूक समाज हैं, आप सभी को सामाजिक एकजुटता से रहना होगा। आज हमारे सामाजिक जागरूकता के कारण हमारे लिए रजककार विकास बोर्ड का निर्माण हो पाया है। आज धमतरी जिला समाज का कार्य बहुत प्रशंसनीय है। इस अवसर पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के सदस्य चूड़ामणि निर्मलकर, जिला अध्यक्ष भरत निर्मलकर (पार्षद) के साथ बड़ी संख्या में सामाजिक लोग उपस्थित रहे।













