युवाओं को रचनात्मकता के क्षेत्र में जोड़ऩे की जाएगी पहल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बुद्धजीवी क्रियाशील युवाओं के द्वारा विभिन्न साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, सामुदायिक, रचनात्मक क्रियाकलापों को नई गति प्रदान करने स्वामी विवेकानंद विचार मंच का विधिवत गठन किया गया। मंच के प्रांतीय संयोजक ललित कुमार बिजौरा एवम प्रांतीय अध्यक्ष हेमन्त कुमार मढ़रिया मनोनीत हुए। उपाध्यक्ष योगेंद्र वर्मा, सचिव बालमुकुंद मढ़रिया बनाये गए। सलाहकार श्रीमती किरणबाला वर्मा (सेवानिवृत्त प्राचार्य), कृष्णकुमार धुरंधर, देवेंद्र बंछोर होंगे। शेष कार्यकारिणी का विस्तार शीघ्र ही किया जाएगा। स्वामी विवेकानंद विचार मंच के माध्यम से युवाओं व बच्चों को संस्कारित करने विभिन्न महापुरुषों की जयंती, पुण्यतिथि, सामाजिक हित के कार्य, साहित्यिक आयोजन सहित रचनात्मकता के क्षेत्र में युवाओं को जोडऩे विशेष पहल की जाएगी।













