ओडिशा व बंगाल में यास तूफान के संभावित खतरे को देखते हुए रेलवे ने ओडिशा जाने वाली 15 ट्रेनों को 27 मई तक निरस्त करने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक ट्रेनों के नहीं चलने से ओडिशा के साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड व बंगाल के यात्रियों को भी परेशानी होगी। नीचे देखिए रद्द होने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को एक बड़ी बैठक करने जा रहे हैं जिसमें तूफान से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, देश के पश्चिमी समुद्र तट पर पिछले हफ्ते टाक्टे चक्रवात की तबाही झेल चुकने के बाद अब पूर्वी तट पर चक्रवात यास का खतरा मंडरा रहा है। चक्रवात यास के अति गंभीर चक्रवात में बदलने और 26 मई को ओडिशा व बंगाल के तटों को पार करने की आशंका है। इस दौरान हवा की गति 155 से 165 किमी प्रति घंटा रहने और मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है। इसके मद्देनजर कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) ने चक्रवात से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की और कोरोना मरीजों, अस्पतालों और आक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।













