रायपुर। ढाई साल के नन्हे रौनक ने विश्व योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास किया। कृष्णा नगर कॉलोनी भाटापारा निवासी रौनक नायक उम्र 2.5 वर्ष पिता मोहन नायक माता रोशनी के द्वारा सुंदर मनमोहक योगा किया। पिता मोहन नायक बताते है कि शुरू से ही अपने दादा राधे श्याम नायक के साथ ही रोज सुबह से ही योगा अभ्यास करते है। आज के वर्तमान परिस्थितियों में बच्चों में ऐसे संस्कार दुसरो के लिए एक प्रेरणा होगा।
[metaslider id="184930"













