सभी जाति,धर्म की विधवा, विधुर व तलाकशुदा का पुनर्विवाह कराती है संस्था….
रायपुर ब्राइट फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत ने रविवार को ग्राम सलोनी की 50 बेहद गरीब महिलाओं के बीच अपना 66 वां जन्मदिन मनाते हुए उन्हें साड़ियां भेंटकर उनका मुंह मीठा कराया। फाउंडेशन के प्रवक्ता चेतन चंदेल ने बताया कि कोरोना कॉल के दौरान काम, धंधा बंद होने की वजह से कई ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो गई है जिन्हें श्री शितूत ने चिन्हाकित कर अपने जन्म दिवस पर होने वाले अनावश्यक खर्चों पर कटौती करते हुए उसी धनराशि से 50 निर्धन महिलाओं को साड़ियां भेंट की साथ ही कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क का भी वितरण किया गया,इस अवसर पर छोटे बच्चों को फल व मिष्ठान बाटी गई ,सभी ने उन्हें जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की। गौरतलब है कि रायपुर ब्राइट फाउंडेशन संस्था राजधानी रायपुर में सभी जाति, धर्म व संप्रदाय के विधवा, विधुर व तलाकशुदा महिला /पुरुषों के एकाकी जीवन में फिर से बहार लाने प्रतिवर्ष परिचय सम्मेलन व पुनर्विवाह का निशुल्क आयोजन करती है, संस्था का कार्यालय बुढ़ापारा चौक, बिजली ऑफिस के सामने स्थित है जहां प्रत्येक शनिवार को दूर-दूर से प्रतिभागी आकर प्रोफाइल में अपने लिए जीवनसाथी का चयन करते हैं जिनमें डॉक्टर, इंजीनियर ,छोटे-बडे व्यवसायी सहित विभिन्न वर्ग के लोग शामिल होते हैं । इस दौरान समिति की महिलाएं रिश्ता जोड़ने के लिए काउंसलिंग भी करती हैं । साड़ी वितरण कार्यक्रम में महासचिव डॉ. मनोज ठाकुर, पत्रकार तपेश जैन ,बृजेश पटेल, चेतन चंदेल, दिनकर करकसे, नरेंद्र ठाकुर(अंटू), रघु पटेल, संजय मोहंदीवाले, किशोर जायसवाल , भरत योगी , अंजलि शितूत, अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी नीता डुमरे, गौरी अवधिया ,सरोज तिवारी ,मंजू यादव ,अंनघा करकसे, दमयंती देशपांडे, अचला स्वामी, राधा राजपाल आदि उपस्थित थी।
[metaslider id="184930"
Previous Articleसंसदीय सचिव ने किया मुढ़ेना में राशन दुकान का शुभांरभ
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.












