Home » असम में ऑयल इंडिया के कुएं में आग / 2 फायर फाइटर की मौत, 1 झुलसा; कंपनी ने कहा- आग बुझाने में 4 हफ्ते लगेंगे वीडियो देखे
वीडियो समाचार

असम में ऑयल इंडिया के कुएं में आग / 2 फायर फाइटर की मौत, 1 झुलसा; कंपनी ने कहा- आग बुझाने में 4 हफ्ते लगेंगे वीडियो देखे

तिनसुखिया. असम के तिनसुखिया जिले में बाघजन में ऑयल इंडिया के तेल के कुएं में मंगलवार को आग लग गई। कुएं से पिछले 14 दिन से गैस लीक हो रही थी। हादसे में 2 फायर फाइटर की मौत हो गई। ऑयल इंडिया के मुताबिक आग पर पूरी तरह काबू पाने में 4 हफ्ते लगेंगे।

कंपनी के प्रवक्ता त्रिदेव हजारिका के मुताबिक आग लगने के बाद लापता हुए दोनों फायर फाइटर के शव बुधवार सुबह मिले। शवों पर जलने के निशान नहीं हैं, इससे लगता है कि कर्मचारी कुएं में कूदे होंगे और डूबने से उनकी मौत हो गई। असली वजह पोस्टमार्टम के बाद पता चल पाएगी।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement