Home » खिलोरा रोड में विकसित हो रहा है, ऑक्सीजोन
छत्तीसगढ़

खिलोरा रोड में विकसित हो रहा है, ऑक्सीजोन


बेमेतरा। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने बेमेतरा के सिंघौरी वार्ड के अंतर्गत खिलोरा रोड में पंचवटी (राम वाटिका) के पास लगभग 25 एकड़ में ऑक्सीजोन के लिए 5 हजार 390 पौधे रोपित किये गये थे, ये पौधे अब बढऩे लगे हैं। जिला प्रशासन के जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) मद के अंतर्गत ऑक्सीजोन के लिए राशि स्वीकृत की गई थी। बेमेतरा एक मैदानी जिला होने के कारण यहाँ अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया जायेगा। लगभग दो-तीन वर्ष पहले ऑक्सीजोन में-नीम, करंज, अर्जुन, बेल, शिशु, बरगद, अमरूद, अमलतास, पीपल, पेल्टामार्फ, मौल श्री, पुत्र जीवस, कदम, जामुन, गरूण, कटहल, कचनार, आदि किस्म के पौधे रोपे गये है। यदि धरती के तापमान में कमी लाना है तो ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने होंगे।

Advertisement

Advertisement