रायपुर। क्वारेंटाईन अवधि पूर्ण करने के बाद श्रमिकों को रोजगार के लिए भटकना न पड़े इसके लिए राज्य सरकार उनके कौशल के हिसाब से जिले में ही रोजगार उपलब्ध करा रही है। शासन के द्वारा रोडमैप तैयार कर विभिन्न विभागों में चल रहें निर्माण कार्यो से उन्हें जोड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में दंतेवाड़ा जिला प्रशासन द्वारा 799 प्रवासी श्रमिकों को जिले में रोजगार उपलब्घ कराया गया है। दंतेवाड़ा जिले में प्रवासी श्रमिकों को शिक्षा विभाग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, नगर पंचायतों तथा जनपद पंचायतों में चल रहे निर्माण सहित अन्य कार्यों में नियोजित किया गया है। इन श्रमिकों को 190 रूपए प्रतिदिन मजदूरी दर से भुगतान किया जा रहा है। रोजगार मिलने से श्रमिकों की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है, साथ ही उन्हें और उनके परिवार को दूसरे राज्यों में रोजगार की तालाश में जाने की जरूरत नहीं आएगी।