Home » छत्तीसगढ़ मंत्रालय में कोरोना वायरस का संक्रमण…छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ ने कहा- 14 दिन के लिए वर्क फ्रॉम होम का आदेश दिया जाये….
Breaking छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

छत्तीसगढ़ मंत्रालय में कोरोना वायरस का संक्रमण…छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ ने कहा- 14 दिन के लिए वर्क फ्रॉम होम का आदेश दिया जाये….

रायपुर। छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ ने महानदी भवन मंत्रालय में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मंत्रालय को पूर्णत: सील करते हुए आगामी 14 दिन के लिए वर्क फ्रॉम होम का आदेश जारी करने की मांग राज्य शासन से की है। इस आशय का ज्ञापन मुख्य सचिव को सौंपा गया है। सौंपे गये ज्ञापन में संघ के अध्यक्ष कीर्तिवर्धन उपाध्याय द्वारा कहा गया है कि संघ के ध्यान में यह आया है कि मंत्रालय सुरक्षा में कार्यरत एक उपनिरीक्षक तथा एक सुरक्षा कर्मचारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। चूंकि पिछले काफी समय से मंत्रालय में आमजनता एवं अन्य कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारियों का लगातार आना-जाना बना हुआ है जिसके कारण मंत्रालय के कर्मचारियों अधिकारियों में भय व्याप्त हो गया है। मंत्रालय के डी गेट के बाहर संचालित चाय नाश्ता के होटल एवं अन्य ठेले गुमटियों को सुरक्षा कारणों से पूर्णत: प्रतिबंधित किया जाये। सौंपे गये ज्ञापन मेें संघ ने यह भी कहा है कि मंत्रालय के अधिकारियों कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए आगामी 14 दिवस तक मंत्रालय के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के आदेश प्रसारित करने का कष्ट करें।

Advertisement

Advertisement