एक बड़ी खबर दिल्ली से है, पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट को हैकर्स ने शनिवार देर रात हैक कर लिया था और उसके बाद उनके अकाउंट से बिटकॉइन से जुड़ा एक ऐसा ट्वीट किया,जिससे हलचल मच गई। हालांकि पीएमओ ने तुरंत ही इस मामले को क्लीयर किया और कहा कि पीएम मोदी की ट्विटर हैक हुआ है और उनकी ओर से किसी भी प्रकार का कोई भी ट्वीट बिटकॉइन के संदर्भ में नहीं किया गया है। फिलहाल अब पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल को सुरक्षित कर लिया गया है।
आपको बता दें कि पीएम मोदी के अकाउंट को हैक करने के बाद हैकर्स ने लिखा था कि ‘भारत ने बिटक्वॉइन को कानूनी रूप से मान्यता दे दी है’ जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई थी। मालूम हो कि केंद्र सरकार ने भारत में क्रिप्टोकरेंसी को कानून रूप से मान्यता नहीं दी है।
पीएम मोदी के अकाउंट से हुए दो Tweet शनिवार देर रात पीएम मोदी के अकाउंट से दो ट्वीट किए गए थे, पहला Tweet रात 2:11 बजे आया था, जिसमें लिखा था कि ‘भारत सरकार ने बिटक्वॉइन को कानूनी रूप से मान्यता दे दी है और उसने खुद 500 बिटक्वॉइन खरीदे हैं और वो लोगों को बांट रही है’। ये Tweet थोड़ी देर तक अकाउंट पर रहा फिर डिलीट हो गया।












