रायपर। हांडीपारा स्थित छत्तीसगढ़ी भवन रायपुर में कल 19 जुलाई को छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्न दृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल को उनके जयंती के अवसर पर राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी के नेताओं ने उन्हें स्मरण किया। स्मरण करते हुए राज्य आंदोलनकारी छसपा अध्यक्ष जीपी चंद्राकर ने कहा कि डॉ.बघेल स्वतंत्रता सेनानी, राज्य आंदोलनकारी, समाज सुधारक, साहित्यकार एवं विविध प्रतिभा के धनी थे। राज्य आंदोलनकारी कार्यकारी अध्यक्ष अनिल दुबे ने कहा कि डॉ.बघेल शोषण मुक्त छत्तीसगढिय़ा राज्य के पक्षधर थे। इसलिए राज्य आंदोलनकारी छसपा ने संकल्प लिया है कि उनके सपने को साकार करने के लिए कटिबद्ध हैं। जब-तक छत्तीसगढ़ के स्वप्न दृष्टाओं का सपना पूरा नहीं हो जाता तब-तक छसपा अपना आंदोलन जारी रखेगा। राज्य आंदोलनकारी महासचिव दीनदयाल वर्मा ने कहा कि डॉ.बघेल सच्चे मायने में किसानों के मसीहा थे। इसलिए उनके सोच के मुताबिक किसानों को आर्थिक आजादी दिलाने के लिए छसपा के कार्यकर्ता समर्पित एवं संघर्षरत हैं। राज्य आंदोलनकारी संगठन सचिव जागेश्वर प्रसाद ने कहा कि डॉ. बघेल समाज सुधार एवं छत्तीसगढिय़ों में स्वाभिमान जगाने के लिए ऊंच-नीच, जनरैल सिंह एवं करम छड़हा जैसे अनेकों नाटक लिखकर छत्तीसगढिय़ों के बीच जनजागरण करने का काम किया है। उनको याद करने के लिए इंजी.अशोक ताम्रकार, चेतन देवांगन, गोवर्धन वर्मा, अशोक कश्यप, वरिष्ठ पत्रकार राजेश बिसेन, अशोक यादव, देवेंद्र कश्यप, जे.आर. यादव, भरत यादव, पतालू निषाद आदि ने उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
Related Posts
Add A Comment