रायपुर। नेशनल मुवमेंट फार ओल्ड पेंशन स्कीम एवं छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के संयुक्त तत्वाधान से प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों द्वारा संघर्ष किया जा रहा है। इसके लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम अनुनय विनय निवेदन तथा ज्ञापन सौंपा जा रहा है। 11 जून को स्वर्गीय इंद्र कुमार ध्रुव की स्मृति में बलिदान दिवस पर विजय बंधु एवं राकेश सिंह के नेतृत्व में पूरे छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के कर्मचारियों द्वारा सभी सरपंचों से लेकर सासंदों विधायकों को ज्ञापन सौंपा गया था। उसे संज्ञान में लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय के मुख्यमंत्री के उप सचिव सौम्या चौरसिया ने छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर पुरानी पेंशन बहाली के संबंध अवगत कराया गया है।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि 1.11.2004 से बंद पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल किया जाए। विजय बंधु द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे पत्र को संज्ञान में लेकर यह पत्र जारी किया गया है। 11 जून को दिए गए ज्ञापन का निराकरण करने को कहा गया। इस संबंध में छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के पूरे प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा सरपंचों विधायकों सांसदों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा गया था। प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि हम आगे भी संघर्ष जारी रखेंगे, जब तक पुरानी पेंशन बहाली नहीं हो जाती तब तक छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सभी पदाधिकारियों के साथ रणनीति बनाकर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम किया जाएगा।