Home » इस प्रदेश में आज कोरोना से पहली मौत, 56 वर्षीय संक्रमित ने तोड़ा दम
Breaking देश हेल्थ

इस प्रदेश में आज कोरोना से पहली मौत, 56 वर्षीय संक्रमित ने तोड़ा दम

मणिपुर में कोरोना वायरस के कारण पहली मौत हो गई है। अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि मणिपुर ने बुधवार को अपनी पहली कोरोना वायरस (सीओवीआईडी-19) की मौत की सूचना दी, जहां 56 वर्षीय एक व्यक्ति ने क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (आरआईएमएस) में बीमारी के कारण दम तोड़ दिया। रिम्स के निदेशक अहंतम संता सिंह ने कहा कि यह राज्य में पहली कोरोना वायरस की मौत हो गई है। रिम्स निदेशक ने कहा कि मृतक थौबल जिले के खोंगजोम सपम गांव का निवासी है, जिसे 22 मई को किडनी की गंभीर समस्या और उच्च रक्तचाप के इलाज के लिए संस्थान में भर्ती कराया गया था। निदेशक ने कहा कि मरीज ने रविवार को सीओवीआईडी-19 का परीक्षण किया और बुधवार की तड़के उसकी मौत हो गई। (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement