Home » एक अगस्त से अनलॉक 3.0 की शुरुआत, जानिए क्या-क्या खुलेगा…
Breaking दिल्ली देश राज्यों से

एक अगस्त से अनलॉक 3.0 की शुरुआत, जानिए क्या-क्या खुलेगा…

नई दिल्ली। अनलॉक 2 की अवधि 31 जुलाई को पूरी हो रही है। खबर है कि 1 अगस्त को केंद्र सरकार की ओर से अनलॉक 3 का ऐलान कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिनेमा घर, होटल और रेस्त्रां को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति मिल सकती है। इस बारे में उद्योग संगठनों ने सरकार को सिफारिश की है। होटल और रेस्त्रां नए नियमों के साथ काम करने को तैयार हैं, हालांकि मल्टिप्लेक्स मालिक कम दर्शकों के साथ फिल्में चालू करने पर पूरी तरह राजी नहीं हैं। उनका कहना है कि कम दर्शकों के साथ सिनेमा घर खोलने से अच्छा है बंद रखे जाएं। (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement