Home » भाभी ने रची देवर की हत्या की साजिश, जानिये पूरा मामला
Breaking क्रांइम देश राज्यों से

भाभी ने रची देवर की हत्या की साजिश, जानिये पूरा मामला

गोंडा के थाना धानेपुर क्षेत्र में 10 नवंबर को हुई एक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी. 10 नवंबर को थाना धानेपुर क्षेत्र के रहने वाले रामसमुझ के बाग में एक लड़के का शव मिला था. मृतक सुशील कुमार की मां कुसमा देवी ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. लगभग एक महीने बाद पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने इस हत्याकांड से परदा उठाते हुए बताया कि मृतक सुशील कुमार से अपनी मौसेरी भाभी से अवैध संबंध थे. बदनाम की डर से महिला सुशील से पीछा छुड़ाना चाहती थी, लेकिन सुशील उसे परेशान करता था. इसके बाद महिला, उसके देवर राम आशीष और उनके एक अन्य साथी ने सुशील की हत्या की साजिश रची और उसकी गला दवाकर हत्या कर दी. इस हत्या को आत्महत्या का नाम देने के लिए उन्होंने उसके शव को बाग में पेड़ से लटका दिया. 7 नवंबर को सुशील कश्यप लुधियाना से अपने गांव आया था और मेला देखने के बहाने घर से निकला था. 10 नवंबर को उसका शव एक बाग से बरामद हुआ था. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201 में मामला दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है, जबकि अभी एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.पकड़े गए दोनों आरोपी आशीष और आरोपी महिला थाना मोतीगंज के सहजौरा गांव के रहने वाले हैं. पुलिस को आरोपियों के पास से एक मोबाइल और 1400 रुपए भी मिले हैं.वहीं पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया जल्द ही तीसरे आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा.

Advertisement

Advertisement