Home » भारत स्काउट्स एवम गाइड्स जिला संघ दुर्ग के पदाधिकारियों ने की मुख्यमंत्री के सुपुत्र एवम ओएसडी से मुलाकात
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

भारत स्काउट्स एवम गाइड्स जिला संघ दुर्ग के पदाधिकारियों ने की मुख्यमंत्री के सुपुत्र एवम ओएसडी से मुलाकात

” जिला रैली का आयोजन पाटन में करने हुई चर्चा ”

आज दिनांक 13 दिसम्बर दिन मंगलवार को भारत स्काउट्स एवम गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री निवास भिलाई-3 में मुख्यमंत्री जी के सुपुत्र चैतन्य बघेल जी (बिट्टू ) , मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा से गुलदस्ता भेंटकर मुलाकात किया तथा भारत स्काउट्स एवम गाइड्स जिला संघ दुर्ग द्वारा जिला रैली का आयोजन पाटन में करने विस्तार से चर्चा किया गया । एवम कार्यक्रम के रूपरेखा के बारे में अवगत कराया गया । इस अवसर पर मनीष बंछोर (ओएसडी मुख्यमंत्री ) एवम के.के.चंद्रवंशी (निजसचिव मुख्यमंत्री ) भी उपस्थित रहे । मुलाकात के दौरान प्रमुख रूप से जिला आयुक्त(स्काउट)एवम जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल , जिला मुख्य आयुक्त अविनाश चंद्राकर , जिला सहायक आयुक्त एवम विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी टी.आर.जगदल्ले , विकासखण्ड सचिव पाटन ललित कुमार बिजौरा , जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) श्री फनेन्द्र लोधी शामिल रहे ।

Advertisement

Advertisement