पश्चिमी सिंहभूम के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय खूंटपानी की 61 छात्राएं रविवार की मध्य रात चुपके से छात्रावास से निकल गयीं और लगभग 17 किमी सूनसान सड़क पर पैदल चल कर सुबह सात बजे अपने वार्डेन की सख्ती की शिकायत करने उपायुक्त के पास पहुंचीं. घटना को लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इतनी बड़ी संख्या में कक्षा 11 की छात्राओं को सर्द रात में पैदल चल कर अपने कार्यालय आया देखकर स्वयं उपायुक्त सकते में आ गये और उन्होंने तत्काल जिला शिक्षाधिकारी को उनके मामले में कार्रवाई के निर्देश दिये. उपायुक्त के निर्देश पर जिला शिक्षा अधीक्षक तत्काल उनके कार्यालय पहुंचे और छात्राओं को वापस विद्यालय पहुंचाया. छात्राओं ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को बताया कि वार्डन द्वारा हर समय छात्राओं को प्रताडि़त किया जाता है. कोई पदाधिकारी निरीक्षण में आते हैं तो पहले ही छात्राओं को धमका कर झूठ बोलने पर मजबूर किया जाता है. छात्राओं ने बताया कि उन्हें यह कहने को मजबूर किया जाता है कि उन्हें सब कुछ मिलता है और छात्रावास में सब कुछ ठीक चल रहा है. छात्राओं ने कहा कि सरकार द्वारा भोजन सहित अन्य जो सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं वह भी छात्राओं को नहीं मिलता है. बासी भोजन जबरन खिलाया जाता है. छोटे क्लास की बच्चियों को इस कड़ाके की ठंड में फर्श पर चटाई डालकर सोने को मजबूर किया जाता है. किसी तरह का विरोध करने पर डाट के साथ-साथ वार्डन द्वारा पिटाई भी की जाती है. अभिभावक के साथ होने वाली बैठक में अगर कोई कमी बतायी जाती है तो बाद में उक्त छात्रा के साथ वार्डन प्रताडऩा के साथ-साथ मारपीट भी करती हैं. इतना ही नहीं छात्राओं ने बताया कि उनलोगों से शौचालय साफ कराया जाता है. शौचालय जाम होने की स्थिति में छात्राओं से पैसा वसूल कर सफाईकर्मी को बुलाया जाता है और उसे साफ कराया जाता है. इसी तरह बिजली बिल के नाम पर भी छात्राओं से वसूली की जाती है. छात्राओं ने आरोप लगाया, छात्रावास के वार्डन का कहना है कि एक लाख रुपये से उपर बिजली बिल आता है. इसलिए सभी को बिजली का पैसा देना होगा. शौचालय में छिटकनी तक नहीं है. एक छात्रा बाहर खड़ी रहती और दूसरी शौचालय में जाती है. छिटकनी लगाने हेतु कहने पर डाट-फटकार कर भगा दिया जाता है. अधिकारियों ने बताया कि रातभर चलने के बाद छात्राएं जब सुबह चाईबासा पहुंचीं तो एक छात्रा ने सांसद गीता कोड़ा को फोन कर घटना की जानकारी दी और वार्डन द्वारा मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप लगाया. गीता कोड़ा ने द्वारा तुरंत उपायुक्त को फोन से जानकारी दी गयी. उसके बाद उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील को समाहरणालय भेजा. शील ने कहा कि पूरे मामले की एक टीम बनाकर जांच करायी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई होगी.
आधी रात सूनसान सड़क पर निकलीं 61 लड़कियां, हैरान कर देगी वजह
January 18, 2023
437 Views
3 Min Read
You may also like
Breaking • छत्तीसगढ़ • राज्यों से
उजड़ते आशियाने से पक्के सपनों तक : गुरुवारी बाई की नई जिंदगी
December 26, 2024
Breaking • छत्तीसगढ़ • राज्यों से
जिला शिक्षा अधिकारी ने दो शिक्षकों को बर्खास्त करने के दिए निर्देश
December 26, 2024
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
शराब के नशे में पत्नी ने ली पति की जान…हो गई फरार…
December 26, 2024
अवैध प्लाटिंग पर तेज होंगी कार्रवाई…कलेक्टर-एसएसपी ने दिए निर्देश…
December 24, 2024
धान चोरी के शक में युवक की पिटाई… अस्पताल पहुंचते समय तोड़ा दम…
December 24, 2024
मुख्यमंत्री की पहल… पद्म विभूषण तीजन बाई का एम्स में शुरू हुआ इलाज
December 23, 2024