जैसा कि हम सभी जानते हैं कि शादी के मंडप में बैठे दूल्हा और दुल्हन को पंडित जी कुल सात वचन दिलवाते हैं और समझाते हैं कि आखिर शादी के बाद क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. पहले के जमाने में पंडितजी सिर्फ संस्कृत भाषा में मंत्रोच्चारण करके शादी संपन्न करवा देते थे, लेकिन आज के समय में सभी लोग हिंदी में भी समझने की कोशिश करते हैं और पंडितजी से रिक्वेस्ट करते हैं कि वह हिंदी भाषा में भी शादी को पूरी तरह से समझाएं. कुछ पंडित सिर्फ ट्रांसलेट करते हुए समझा देते हैं, जबकि कुछ ऐसे भी होते हैं उदाहरण के साथ समझाने की कोशिश करते हैं. कुछ ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा और दुल्हन शादी के मंडप में बैठे होते हैं और सामने पंडितजी समझाने की कोशिश कर रहे होते हैं कि आखिर शादी के बाद दुल्हन को किन चीजों का पालन करना चाहिए. जब दूल्हा और दुल्हन समेत मेहमानों ने पंडितजी की बात सुनी तो खुद को रोक नहीं पाए और जमकर ठहाके लगाए. वीडियो के शुरुआत में पंडित जी ने कहा, “पतिव्रता धर्म, पति का धर्म, पति के हर कहने पर चलना चाहिए. अगर पति ने कह दिया कि भाई मेरे चार दोस्तों आए हुए हैं, उनके लिए चाय बना दें और तुम (दुल्हन) किसी अन्य काम में बिजी हो तो ये नहीं बोलना कि तुम ही बना लो. ठीक है ना. दोस्तों के सामने नहीं बोलना. भले ही पीठ पीछे बोल देना कि भाई ऐसे लोग घर में नहीं आने चाहिए.”
Previous Articleआधी रात सूनसान सड़क पर निकलीं 61 लड़कियां, हैरान कर देगी वजह
Related Posts
Add A Comment