Home » राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को

रायपुर. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में निर्वाचन कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारी-कर्मचारी और मतदाताओं को विशेष पहल कर मतदान के लिए प्रेरित करने वाले जिलों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह करेंगे। यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल के विशिष्ट आतिथ्य में दोपहर दो बजे प्रेक्षागृह, इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय रायपुर में होगा। इस अवसर पर निर्वाचन से संबंधित विभिन्न एप तथा ईवीएम और वीवीपैट पर केन्द्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्य स्तरीय पुरस्कार तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के लिए लक्की ड्रॉ के माध्यम से विजेताओं के नाम की घोषणा की जाएगी। कार्यक्रम में मतदाताओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई जाएगी।

Advertisement

Advertisement