Home » कृषक कर रहे सामूहिक बाडिय़ों में लेमन ग्रास का उत्पादन, केवीके के सहयोग से होगी लाखों की आमदनी
छत्तीसगढ़ राज्यों से

कृषक कर रहे सामूहिक बाडिय़ों में लेमन ग्रास का उत्पादन, केवीके के सहयोग से होगी लाखों की आमदनी

कोरिया। कोरिया जिले में सगंध फसलों की खेती को प्रोत्साहित करने हेतु महात्मा गांधी नरेगा के अनुमेय कार्य पड़त भूमि विकास कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड बैकुंठपुर के ग्राम दुधनिया में 12 एकड़ तथा विकासखंड मनेंद्रगढ़ के गोठान ग्राम लाई में 12 एकड़ भूमि पर कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा लेमन ग्रास का उत्पादन किया जा रहा है। जो कृषकों के लिए लाखों की आमदनी के जरिया बनेगी। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी योजना – नरवा, गरुवा, घुरुवा अऊ बाड़ी के अंतर्गत कोरिया जिले में कलेक्टर एसएन राठौर के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के सहयोग से कृषि विज्ञान केंद्र दवारा सामूहिक बाड़ी विकास की संकल्पना को साकार करने के लिए मनरेगा के अंतर्गत यह प्रयास जिले में किया जा रहा है। ग्राम दुधनिया तथा गौठान ग्राम लाई में कृषकों को संगठित कर घरों के समीप पड़त भूमि की जोतों को सामूहिक रूप से मिलाकर लेमन ग्रास का उत्पादन स्थापित फलदार पौधों की मातृवाटिका में अंतरवर्तीय खेती के रूप में क्रियान्वित किया जा रहा है। चयनित पडत भूमि की मृदा गुणवत्ता सगंध व मसाला फसलों की खेती के अनुरूप होने के कारण लेमन ग्रास की कृष्णा प्रजाति ड्रिप सिंचाई में माह मार्च व अप्रैल में लगाया गया है।

Advertisement

Advertisement