आपने फोरलेन सड़क पर वाहन चलते तो देखे होंगे पर कभी फोरलेन पर खेती होते हुए नहीं देखी होगी, लेकिन मध्य प्रदेश के बैतूल में एक किसान ने फोरलेन के बीचों-बीच बने डिवाइडर पर खेती कर ली. बैतूल से भोपाल के लिए एनएचएआई की फोरलेन सड़क बन रही है, जिसके बीच बने डिवाइडर पर ही लोगों ने खेती शुरू कर दी। बैतूल के आठवां मील पर फोरलेन के बीचों-बीच बने डिवाइडर पर दस फीट चौड़ी और लगभग 300 फीट लंबी जगह पर लाल्ला यादव नाम के एक किसान ने सोयाबीन बो दिया था। अब सोयाबीन की फसल लहलहाने लगी है। यहां से निकलने वाले लोग भी इसे हैरत से देखते है कि डिवाइडर में पेड़ पौधे लगते हैं, लेकिन यहां तो फसल लग गई। वहीं जब मामला प्रशासन के पास पहुंचा, तो तहसीलदार ओम प्रकाश चोरमा मौके पर पहुंचे, तो फसल देख कर उन्हें भी आश्चर्य हुआ। तहसीलदार ने तत्काल इस मामले में जांच के आदेश दिए और जल्द ही जांच प्रतिवेदन पेश करने को कहा है। इधर खेती करने वाले किसान लल्ला यादव का कहना है कि सोयाबीन की बोवनी कर रहे थे, तो 5 किलो सोयाबीन का बीज बचा था. वह खराब हो जाता, इसलिए डिवाइडर पर डाल दिया था और वहां सोयाबीन की फसल निकल आई। (एजेंसी)
एमपी के इस किसान ने किया कमाल…नेशनल हाइवे के डिवाइडर पर कर डाली सोयाबीन की खेती…
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.