एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट ने तकनीकी खराबी आने के बाद स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग की है। विमान में बैठे सभी 300 यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। स्टॉकहोम हवाईअड्डे पर बड़ी संख्या में दमकल वाहनों को तैनात कर दिया गया था क्योंकि उड़ान ने आपातकालीन लैंडिंग की। यह पहला मौका नहीं है जब न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट की किसी अन्य देश में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी हो। दो दिन पहले ही न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के विमान को मेडिकल इमरजेंसी के कारण लंदन में आपातकालीन लैंडिंग कराना पड़ी थी। उस समय विमान की इमरजेंसी लेंडिग की गई उस समय विमान नॉर्वेजियन हवाई क्षेत्र के ऊपर था। एयर इंडिया के उस विमान में भी 350 यात्री सवार थे। यह न्यूयॉर्क से दिल्ली के लिए नॉन-स्टॉप उड़ान थी। बीते रविवार को ही दुबई से तिरुवनंतपुरम आ रहे एयर इंडिया के एक विमान (आईएक्स540) के नोज व्हील में तकनीकी खराबी आने के बाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैडिंग करानी पड़ी थी। हालांकि विमान में सवार सभी 156 यात्री सुरक्षित रहे। पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कर अनुरोध किया था। इसके बाद एयर इंडिया के विमान ने सुबह 5.40 बजे इमरजेंसी लैंडिंग की। इससे पहले हाल में ही रूस की राजधानी मॉस्को से 240 यात्रियों को लेकर गोवा जा रहे एक चार्टर्ड विमान को भी बम की धमकी मिलने के बाद उज्बेकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया था। वहीं बीते साल केरल के कन्नूर से दोहा जा रहे इंडिगो के एक विमान को तकनीकी खराबी के कारण मुंबई एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया था।
Related Posts
Add A Comment