Home » 14 दिनों के लॉकडाउन के बाद खुला जिला रोजगार कार्यालय….लेकिन स्टाफ रहा नदारत…उप संचालक ने स्वयं उपस्थित होकर युवक-युवतियों से लिये आवेदन…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ राज्यों से

14 दिनों के लॉकडाउन के बाद खुला जिला रोजगार कार्यालय….लेकिन स्टाफ रहा नदारत…उप संचालक ने स्वयं उपस्थित होकर युवक-युवतियों से लिये आवेदन…

रायपुर। 14 दिनों के लॉकडाउन के बाद जिला रोजगार कार्यालय खुला, लेकिन मजेदार बात है यह है कि पहले ही दिन स्टाफ नदारत रहा। इस कारण यहां आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जब इसकी जानकारी मिली कि उप संचालक रोजगार कार्यालय को हुई तो वे स्वयं उपस्थित होकर आवेदकों से आवेदन लिए एवं इस संबंध में उन्होंने सोमवार, मंगलवार तक प्राप्त आवेदन पर कार्यवाही कर आवेदकों को सूचित करने का आश्वासन दिया। जिला रोजगार एवं पंजीयन कार्यालय में पहले भी भर्राशाही की खबरें मिलती रहती थी, लेकिन लॉकडाउन के बाद देखने को मिला वह काफी लापरवाहपूर्ण था। यहां बाबुओं की मनमानी एवं लापरवाह रवैया हमेशा बरकरार रहता है। बाबुओं के इस रवैये से यहां आने वाले युवक-युवती आये दिन परेशान रहते है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि जिला रोजगार कार्यालय में बाबूगण अपनी ही मनमर्जी चलाते है और यहां आने वाले लोगों के साथ बदसलूकी करने से भी बाज नहीं आते हैं।

Advertisement

Advertisement