Home » मानसी वर्मा ने भगवान श्रीरामचंद्र जी का चित्र बनाकर किया वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

मानसी वर्मा ने भगवान श्रीरामचंद्र जी का चित्र बनाकर किया वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज

Spread the love

छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छाता की बेटी मानसी वर्मा ने भगवान श्रीरामचंद्र जी का चित्र बनाकर वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना रिकॉर्ड दर्ज कराई है। मानसी की इस सफलता से यहां के लोगों में हर्ष का माहौल है। आपको बता दें कि मानसी वर्मा ने भगवान श्रीरामचंद्र जी का 200 सेमी लंबा और 122 सेमी चौड़ा मनमोहक चित्र चारकोल पाउडर और पेंसिल के द्वारा बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया है।

उन्होंने इसे अपने घर पर ही बनाया और इसे बनाने में उन्हें सात दिन (53 घंटे) लगा हैं। मानसी के पिता भूषण लाल वर्मा (शिक्षक), माता श्रीमती टंकेश्वरी वर्मा, उनका परिवार और गांव के नागरिकों ने उन्हें आशीर्वाद दिया, और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभाशीर्वाद दिए। मानसी, चंदूलाल चंद्राकर आर्ट एंड साइंस कॉलेज, पाटन से एमएसी (रसायन) के अंतिम वर्ष (चौथा सेमेस्टर) की पढ़ाई कर रही हैं। मानसी चारकोल के द्वारा जीवंत चित्र बनाती हैं, और अलग अलग प्रकार की कलाकृति करती हैं। यहां के लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेदन किया है कि श्रीराम जी की इस चित्र को रायपुर के राम मंदिर में रखने की अनुमति दे।

Advertisement

Advertisement