छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छाता की बेटी मानसी वर्मा ने भगवान श्रीरामचंद्र जी का चित्र बनाकर वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना रिकॉर्ड दर्ज कराई है। मानसी की इस सफलता से यहां के लोगों में हर्ष का माहौल है। आपको बता दें कि मानसी वर्मा ने भगवान श्रीरामचंद्र जी का 200 सेमी लंबा और 122 सेमी चौड़ा मनमोहक चित्र चारकोल पाउडर और पेंसिल के द्वारा बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया है।
उन्होंने इसे अपने घर पर ही बनाया और इसे बनाने में उन्हें सात दिन (53 घंटे) लगा हैं। मानसी के पिता भूषण लाल वर्मा (शिक्षक), माता श्रीमती टंकेश्वरी वर्मा, उनका परिवार और गांव के नागरिकों ने उन्हें आशीर्वाद दिया, और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभाशीर्वाद दिए। मानसी, चंदूलाल चंद्राकर आर्ट एंड साइंस कॉलेज, पाटन से एमएसी (रसायन) के अंतिम वर्ष (चौथा सेमेस्टर) की पढ़ाई कर रही हैं। मानसी चारकोल के द्वारा जीवंत चित्र बनाती हैं, और अलग अलग प्रकार की कलाकृति करती हैं। यहां के लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेदन किया है कि श्रीराम जी की इस चित्र को रायपुर के राम मंदिर में रखने की अनुमति दे।