Home » होली के दिन बंद रहेंगी इन जिलों में शराब दुकानें, कलेक्टर ने दिए निर्देश
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

होली के दिन बंद रहेंगी इन जिलों में शराब दुकानें, कलेक्टर ने दिए निर्देश

धमतरी। होली पर्व पर आगामी आठ मार्च को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने इस दिन जिले की सभी देशी/विदेशी मदिरा दुकानें, एफल.एल.3 बार, एफ.एल.4 क एवं भण्डारण भाण्डागार को बंद रखने के आदेश दिए हैं। उक्त घोषित शुष्क दिवस में जिले में सभी तरह की मदिरा बिक्री पर रोक लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने आबकारी विभाग को कलेक्टर ने निर्देशित किया है। इसके अलावा बेमेतरा के कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने भी 08 मार्च 2023 को होली पर्व के अवसर पर जिले में शुष्क दिवस (ष्ठह्म्4 ष्ठड्ड4) घोषित किया है। शुष्क दिवस के अवसर पर बेमेतरा जिले में संचालित समस्त देशी, विदेशी, कंपोजिटी मदिरा दुकानें, एफ.एल. 4(क) व्यावसायिक क्लब बार तथा मद्य भण्डारण भाण्डागार 08 मार्च को पूर्णत: बंद रखे जाने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement

Advertisement