Home » पुलिस महकमे में एक बड़ा फेरबदल
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

पुलिस महकमे में एक बड़ा फेरबदल

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस महकमे में एक बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां के कई थानों के प्रभारियों को बदल दिया गया है। इस संबंध में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिया है। जारी ट्रांसफर आदेश में 5 टीआई और 5 एसआई का नाम शामिल है। ये सभी जिले के अलग-अलग थानों में लंबे समय से पदस्थ थे। जिनका अब तबादला कर दिया गया है। अर्चना धुरंधर रायपुर सिविल लाइन थाने का टीआई, भावेश गौतम को माना थाने का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा शील आदित्य सिंह को अभनपुर, राजेश सिंह को अभनपुर से ट्रैफिक में भेजा गया है। वहीं एसआई प्रियेश जॉन को सिलयारी चौकी का प्रभार दिया गया है।

Cricket Score

Advertisement

error: Content is protected !!