बिलासपुर. बिलासपुर जिला के सकरी तहसील अंतर्गत स्थित ग्राम घूटकू मे श्रीमद देवी भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का आयोजन श्री आदि शक्ति सेवा संस्थान घूटकू के द्वारा किया llदेवी भागवत कथा श्री छत्रधर शर्मा जी के द्वारा किया l श्री मद देवी भागवत कथा चैत्र शुक्ल पक्ष प्रथम तिथि दिनांक 22 मार्च बुधवार को कलश यात्रा , माहात्म्य पूजन, अष्टाध्यायी एवं उसी अनुक्रम में 23 मार्च को कथा प्रारंभ, 24 मार्च को मणिद्वीपवर्णन, अम्बिकायज्ञ, श्री राम द्वारा नवरात्र व्रत, नरनारायण कथा, 25 मार्च को शुक्रतप, हरिअवतार कथा, योगमायावर्णन, महिषासुर रक्त बीज की उत्पत्ति , 26 मार्च को युद्वआरंभ, दुर्मुख शुम्भनिशुम्भ वर प्राप्ति इत्यादि ,27 मार्च को एकबीर एकावली कथा, नारद विवाह, तारकासुर वध, उपदेश, 28 मार्च को खगोल भूगोल वर्णन , तुलसी चरित्र 29 मार्च को महालक्ष्मी प्राकट्य स्वाहा स्वधा कथा , दक्षिणा , चढोत्री एवं अंतिम में 30 मार्च को गीता, तुलसी वर्षा, कपिला तर्पण, विजर्सन, ब्राम्हण भोज का कार्यक्रम संपन्न हुआ है। संस्थान के अध्यक्ष ने उक्त कार्यक्रम मे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग किये गए सेवकों का धन्यवाद ज्ञापित किये है l उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु श्री कृष्णा सोनी, नंदकुमार यादव, श्री रवि सोनी, श्री किशोर पटेल, श्री जगदीश गुप्ता, श्री मन्नू धीवर, श्री राकेश केवत, श्री विनोद यादव, श्री कामरूप यादव, श्री राजेंद्र साहू, श्री विष्णु लोनिया, श्री अंकित गौरहा, श्रीकांत शुक्ला, श्री प्रेम पटेल, श्री आकाश पटेल, श्री दिनेश लोनिया,श्री मनोज ताम्रकार, श्री साखन कैवर्त, श्री राजू साहू(ओमप्रकाश ), श्री हेमंत यादव, भोजराज पटेल, श्रीमती भूलिन दाई, श्री ओमप्रकाश डीजे सहित समस्त ग्राम वासी का सहयोग प्राप्त हुआ l