छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस विधायक ने राहुल गांधी को राष्ट्रपुत्र बताया है, उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रपिता थे तो राहुल गांधी राष्ट्रपुत्र हैं। आपको बता दें कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता वापस लिए जाने के विरोध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदेशभर में प्रेस वार्ता कर रहे हैं। इसी कड़ी राजधानी रायपुर में भी प्रेसवार्ता आयोजित किया गया, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक द्वारा उक्त बातें कही गई। उनके द्वारा कहा गया कि अंग्रेजी राज में जैसा था, वैसा ही आज दिख रहा है। मोदी सरकार तानाशाही रवैय्या अपना रही है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और विधायक सत्य नारायण शर्मा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है।
[metaslider id="184930"













