भारत और बॉलीबुड के सबसे चहेते अभिनेताओं में से एक अजय देवगन (Ajay Devgan) की एक्शन पैक्ड फिल्म भोला (Bholaa) ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है।यह फिल्म 30 मार्च 2023 को गुरुवार के दिन रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों का मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है। पहले ही दिन यानी गुरुवार को भोला ने ओपनिंग डे पर 11.20 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। शुक्रवार को भी इस फिल्म ने 7.40 करोड़ रुपये कमाए थे। पिछले दो दिनों में भोला ने कुल 18.60 करोड़ करोड़ रुपये की कमाई की है। सिंगल स्क्रीन में खूब पसंद की जा रही है Bholaa आम तौर पर जब भी कोई बड़ी बॉलीवुड फिल्म रिलीज होती है तो इसकी 50 फीसदी कमाई मल्टीप्लेक्स और बाकी की 50 फीसदी कमाई दूसरे थियेटर्स से होती है।
वहीं भोला ने सिंगल स्क्रीन थियेटर्स में 60 फीसदी तक की कमाई की है। वहीं अगर रानी मुखर्जी की हालिया रिलीज फिल्म मिसएज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे की बात करें तो इस फिल्म की 70 फीसदी कमाई मल्टीप्लेक्स से हुई है।
शनिवार और रविवार को बढ़ सकते हैं कमाई के आंकड़े शुक्रवार को भोला की कमाई में गिरावट आई थी। हालांकि ऐसी उम्मीद की जा रही है शनिवार और रविवार को वीकेंड के चलते इस फिल्म की कमाई में इजाफा हो सकता है।
अगर रविवार को इस फिल्म का कलेक्शन 15 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंचता है तो फिर इस फिल्म को ओवरऑल कामई में काफी बड़ा फायदा हो सकता है। पिछले हफ्ते रिलीज हुई जॉन विक चैप्टर 4 ने भारत में 36 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ऑडियंस को अभी भी लुभा रही है तू झूठी मैं मक्कार वहीं अगर हम दूसरी फिल्मों के बारे में बात करें तो, तू झूठी मैं मक्कार और मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है। तू झूठी मैं मक्कार, शाहरुख खान की कमबैक फिल्म पठान (Pathaan) के बाद साल 2023 की दूसरी हिट फिल्म है। जबकि तू झूठी मैं मक्कार ने तीसरे सप्ताह के दौरान लगभग 14 करोड़ रुपये की कमाई की। इस फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 136 करोड़ रुपये पहुंच गया है।